Bhagalpur news बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुविधा सुनिश्चित करने को एनडीए की बैठक
सुलतानगंज प्रखंड में बाढ़ प्रभावित लोगों की सुविधा व राहत कार्य को लेकर मंगलवार को विधायक आवास पर प्रो ललित नारायण मंडल की अध्यक्षता में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
सुलतानगंज प्रखंड में बाढ़ प्रभावित लोगों की सुविधा व राहत कार्य को लेकर मंगलवार को विधायक आवास पर प्रो ललित नारायण मंडल की अध्यक्षता में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में घोरघट से किसनपुर पंचायत और शाहकुंड प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हो रही समस्याओं पर चर्चा की. इन क्षेत्रों का निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना लागू की है और इसको लेकर मंगलवार को कई स्थानों पर संवाद कार्यक्रम हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने और एकजुट रह कर कार्य करने का आह्वान किया.
75 से अधिक सामुदायिक किचन चालू
विधायक ने कहा कि बाढ़ की स्थिति गंभीर है, लेकिन राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं. सुलतानगंज और शाहकुंड में 75 से अधिक सामुदायिक किचन संचालित हैं, जिससे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों की फसल क्षति का आकलन बाढ़ का पानी कम होने के बाद किया जायेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास जारी रहेगा और इसका स्थलीय निरीक्षण भी जल्द किया जायेगा. बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष मनीष कुमार, भाजपा नगर अध्यक्षा डॉ कुमारी अलका चौधरी, चंदन कुमार, विजय सिंह, संजय मंडल, रुबी देवी, नीलम देवी, अनिल कुमार सिंह, विनय कुमार, मिथिलेश चंद्रवंशी, भूटो मांझी, मनीष कुमार, पीयूष कुमार सिंह समेत कई एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.बाढ़ प्रभावित 49 विद्यालय टैग स्कूल में हुए स्थानांतरित
सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित विद्यालयों को पास के सुरक्षित विद्यालयों में टैग कर दिया गया है. बीइओ रेखा भारती ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि टैग किये गये विद्यालयों में संबंधित प्रधानाध्यापक और शिक्षक प्रतिदिन मार्क इन व मार्क आउट के साथ उपस्थिति दर्ज करेंगे. रिपोर्ट हर दिन जिला कार्यालय को भेजी जायेगी. निर्देश के अनुसार बाढ़ प्रभावित विद्यालय के शिक्षक और प्रधानाध्यापक किसी भी प्रकार के अवकाश के लिए आवेदन बीइओ कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करेंगे. उपस्थिति या कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.बीईओ ने बताया कि प्रखंड के 49 विद्यालय बाढ़ से प्रभावित हैं, जिन्हें पास के गैर-प्रभावित विद्यालयों में टैग किया गया है.पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट, कांड दर्ज
सुलतानगंज जहांगीरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत नोजल मैन से मारपीट का मामला सामने आया है. उषा पेट्रोलियम के अनिमेष कुमार सिंह ने नामजद आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार आरोपित सिगरेट पीते बाइक से पेट्रोल लेने आया और मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट की. कमरगंज में नशे की हालत में आरोपित ने चंद्रशेखर कुमार और पंकज कुमार को घायल कर दिया. दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर को मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
