bhagalpur news. एसएम कॉलेज में एनसीसी कैडेटों को किया सम्मानित

एसएम कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया

By ATUL KUMAR | March 30, 2025 12:52 AM

भागलपुर एसएम कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह व एनसीसी के पदाधिकारी डॉ सुप्रिया शालिनी ने संयुक्त रूप से सम्मान दिया. वर्ष 2024-25 आरडीसी कैंप व 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया है. कैडेटों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व मोमेंटो दिया गया. इस अवसर पर डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ अंजू कुमारी, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ हिमांशु आदि शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है