Bhagalpur News: नवादा पंचायत में मनरेगा में दैनिक मजदूरी नहीं मिलने से मजदूर परेशान

नवादा पंचायत के मनरेगा मजदूर काम से वंचित हैं. मुखिया वंदना रानी के साथ मजदूर मनरेगा कार्यालय बुधवार को पहुंचे.

By SANJIV KUMAR | June 7, 2025 1:16 AM

– काम से वंचित मजदूरों ने मनरेगा कार्यालय पहुंच कर लगायी पीओ से गुहार

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

नवादा पंचायत के मनरेगा मजदूर काम से वंचित हैं. मुखिया वंदना रानी के साथ मजदूर मनरेगा कार्यालय बुधवार को पहुंचे. पीओ से मिल कर काम दिलाने की गुहार लगायी. तीन दर्जन से अधिक मजदूरों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन में काम नहीं मिलने को लेकर भुखमरी की स्थिति को बताया है. मजूदरों ने बताया कि मनरेगा के तहत मजदूरों को काम नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. आवेदन में मुखिया ने मनरेगा मजदूरों के कथन सत्य बताते हुए समस्या का निदान कर रोजगार मुहैया करवाने का अनुरोध किया. मजदूरों ने कहा है कि हमलोगों को मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत नवादा में काम नहीं मिल रहा है. मुखिया ने कई बार डीडीसी एवं डीएम को पत्र से इस समस्या को दूर करने का आग्रह किया.यह भी बताया कि अभी तक एमआईएस पर पर नवादा नहीं आ रहा है, जिससे योजनाओं की एंट्री नहीं हो रही है. एमआइएस को ठीक करवाने का मनरेगा मजदूरों ने आग्रह किया. मुखिया ने मनरेगा पीओ को आवेदन देकर पंचायत के विकास की मांग की है. मौके पर प्रभाकर मंडल, मनरेगा मजदूर सिपाही मंडल, सोनेलाल मंडल, पंचानंद कुमार, सिकंदर मंडल, शंकर शर्मा, सुबोध शर्मा, रुपेश कुमार, अनुरंजन कुमार आदि मौजूद थे.इस बाबत पीओ राजीव कमल ने बताया कि नवादा पंचायत पुराना अबजूगंज पंचायत से कटकर बना है. मनरेगा साइट एमआईएस पर पंचायत का नाम नहीं दिखायी पड़ रहा है, जिससे पंचायत मद में काम नहीं हो रहा है. जबकि पंचायत समिति मद से विकास कार्य हो रहा है. विभाग ने आश्वस्त किया है कि जल्द निराकरण कर दिया जायेगा. मुखिया व मनरेगा मजदूरों के आवेदन को जिला भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है