बिहार के नवगछिया में आधी रात को एनकाउंटर, STF ने कुख्यात के सीने में उतारी गोली

बिहार के नवगछिया में आधी रात को पुलिस ने एनकाउंटर किया. एक कुख्यात को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने कुख्यात पर गोलियां बरसायी और उसे ढेर कर दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 24, 2025 8:27 AM

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में आधी रात को एनकाउंटर हुआ है. रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली सोनैया धार के पास पुलिस और कुख्यात अपराधियों के गिरोह के बीच ताबड़तोड़ गोली चली. शुक्रवार की रात करीब 1 बजे हुए इस मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी की मौत हुई है. नवगछिया पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है. एनकाउंटर में मारे गए अपराधी की पहचान गुरुदेव मंडल के रूप में की गयी है.

रंगरा में एनकाउंटर

रंगरा थाना के मुरली के शीशवेल धार में पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर एनकाउंटर किया जिसमें कुख्यात अपराधी की मौत हो गई. मृतक पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना के हरीनकोल निवासी दशरथ मंडल का पुत्र गुरुदेव मंडल उर्फ सनोज कुमार, उर्फ फूफा है.

ALSO READ: पटना में एनकाउंटर, जेल में गिरोह बनाकर मर्डर करने निकले 6 सुपारी किलरों पर पुलिस की गोलियां बरसीं

पुलिस ने रूकने कहा तो चला दी गोली

बताया गया कि शुक्रवार की देर रात शीशवेल धार के पास पुलिस ने अपराधी को रुकने के लिए कहा. लेकिन अपराधी ने पुलिस पर गोली चला दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से मौके पर ही कुख्यात गुरुदेव मंडल ढेर हो गया.

छाती और पेट में मारी गोली

रंगरा थानाध्यक्ष अशुतोष कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में कुख्यात गुरुदेव मंडल को एक गोली छाती जबकि एक गोली पेट में लगी है. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करके शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया.

दर्जन भर से अधिक केस था दर्ज

पुलिस के द्वारा मृत अपराधी के परिजनों को सूचना दी गई है. गुरुदेव मंडल पर एक दर्जन से अधिक मामला धमदाहा में दर्ज है. लूट के मामले में एक दर्जन से अधिक है. वर्ष 2022 में भी गुरुवार देव मंडल कंचनपुर कदवा में घायल हुआ था.