bhagalpur news. भतौड़िया रोड पर बह रहा तीन फीट पानी, नाथनगर-शाहकुंड का संपर्क टूटा

शनिवार देर रात से लेकर रविवार तक पानी में इजाफा हुआ है. बाढ़ का पानी बाइपास हुलास स्थान से भतौड़िया जाने वाले रोड पर चढ़ गया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 10, 2025 10:32 PM

बाढ ने धीरे धीरे नाथनगर के दक्षिणी क्षेत्र को भी अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है. शनिवार देर रात से लेकर रविवार तक पानी में इजाफा हुआ है. बाढ़ का पानी बाइपास हुलास स्थान से भतौड़िया जाने वाले रोड पर चढ़ गया है. उक्त रोड पर करीब तीन से चार फीट पानी बह रहा है. ऐसे में नाथनगर, शाहकुंड का संपर्क टूट गया है. लोग अमरपुर रोड से होकर घूम कर आ जा रहे हैं. वही भतौड़िया के विपिन कुमार ने बताया कि उनके गांव में भी पानी आ गया है. घरों मे एक फीट पानी आ गया है. ऐसे में नाथनगर बाजार जाना मुश्किल हो गया है. बाइक, साइकिल, कार व पैदल जानेवाले लोगों के लिए आवागमन का कोई उपाय नहीं बचा है. लोग नाव व ट्रैक्टर से आनाजाना कर रहे हैं. नाथनगर-सुलतानगंज रोड में रविवार तक जगह=जगह पानी चढ़ गया था. रविवार को आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. पुलिस ने एहतियातन इस रास्ते पर हर वाहन की आवाजाही रोक दी है. सुरक्षा व्यवस्था के तहत एनएच-80 पर बीच सड़क पर टैंकर खड़ा कर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. नाथनगर पुलिस सड़क पर तैनात है. सुलतानगंज की दिशा में जानेवाली हर गाड़ी को रोककर यहीं से वापस लौटा दिया जा रहा है. सुलतानगंज जाने के लिए कजरैली, अमरपुर होकर लोग आ जा रहे हैं. वही गोसाईंदासपुर, श्रीरामपुर रोड पहले से ही जलमग्न है. दियारा क्षेत्र में पानी भरा हुआ है. लोग बाढ़ राहत शिविर पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है