bhagalpur news. मुंगेर की टीम ने जमुई को नौ विकेट से हराया

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गये मुकाबले में मुंगेर की टीम ने जमुई पर नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की

By ATUL KUMAR | March 23, 2025 12:59 AM

भागलपुर

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गये मुकाबले में मुंगेर की टीम ने जमुई पर नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की.

50 ओवर के खेल में मुंगेर टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जमुई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रनों का ही स्कोर खड़ा कर पायी. बल्लेबाजी में कनिष्क कौस्तुभ ने 32 व काव्या ने 20 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में मुंगेर की ओर से शिवम व प्रशांत चार-चार विकेट चटकाये. अमित ने एक विकेट झटकें.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर टीम ने 11.5 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिये. मुंगेर की ओर से बल्लेबाजी में अनमोल ने 74 व दिव्यांशु कुमार ने 22 रनों शानदार पारी खेली. जमुई की ओर से गेंदबाजी में शुभम ने मात्र एक विकेट चटकाये. मैच में अंपायर मनोहर कुमार व राघव ठाकुर थे. स्कोरिंग अंकित अमृत राज व शिवम कुमार ने किया. रविवार को भागलपुर व मुंगेर टीम के बीच मैच होगा. मौके पर डॉ आनंद कुमार मिश्रा, सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, डॉ जयशंकर ठाकुर, डाॅ विश्वनाथ, मोहम्मद रहमतुल्लाह, सचिव प्रो मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है