दवा दुकानों में एमआर की इंट्री बंद

दवा कंपनी के मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दवा विक्रेताओं ने एमआर के इंट्री पर रोक लगा दी है. सभी को मैनेजर की जांच रिपोर्ट आने से पता चल गया था कि वह पॉजिटिव है.

By Prabhat Khabar | June 9, 2020 6:10 AM

भागलपुर : दवा कंपनी के मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दवा विक्रेताओं ने एमआर के इंट्री पर रोक लगा दी है. सभी को मैनेजर की जांच रिपोर्ट आने से पता चल गया था कि वह पॉजिटिव है. कई ग्रुप में मैंनेजर ने खुद ही इस बात की घोषणा कर दी थी. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसाेसिएशन के संगठन सचिव प्रदीप जैन ने बताया कि काेराेना का खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में दवा प्रतिनिधियाें से भी अपील की गयी है कि कुछ दिनाें किसी भी दवा दुकान में नही आये.

पॉजिटिव एमआर तिलकामांझी जेल रोड में एक बड़े डॉक्टर के यहां तीन दिन पहले गया था. इसके अलावा बाैंसी में भी एक डॉक्टर के पास यह होकर आया था. तीन दिन पहले इसने तिलकामांझी स्थिति एक दवा दुकान से हाइड्राेक्लाेराेक्विन दवा भी खरीदा था. जिसके बाद यह बात फैलने लगी कि मैनेजर कोरोना पॉजिटिव हो गया है. वहीं अपने मैनेजर की देखरेख करने कंपनी के कई एमआर भी उनके घर पर गये थे. ऐसे में उन एमआर की भी तलाश जारी है. जिससे इन सभी का सैंपल लिया जाये.

ऐसे में अगर एक भी एमआर कोरोना पॉजिटिव हुआ और यह डॉक्टर और दवा दुकानदार के पास गया होगा, तो चैन कितना लंबा हो सकता है आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. सबौर पॉजिटिव मरीज के परिजनों का लिया जायेगा सैंपल सबौर में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों का सैंपल मंगलवार को लिया जायेगा. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि बच्ची के पिता और भाई समेत अन्य लोगों का सैंपल लिया जायेगा. वहीं देर रात बच्ची को मां के साथ अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version