Bhagalpur news स्कॉर्पियो की टक्कर से बंदर की मौत, चालक फरार

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक बंदर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चोट अधिक होने से कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | November 16, 2025 11:32 PM

सुलतानगंज अपर रोड में रविवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक बंदर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चोट अधिक होने से कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मृत बंदर को सड़क से हटा कर गंगा में प्रवाहित करने की प्रक्रिया शुरू की. लोगों ने बताया कि अपर रोड पर वाहनों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि यह इलाका पूरी तरह घनी आबादी वाला है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कई वाहन चालक बिना गति नियंत्रण के तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों ने प्रशासन से मांग की कि शहरी क्षेत्र में गति सीमा कड़ाई से लागू की जाए और ट्रैफिक मॉनिटरिंग बढ़ाई जाए. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्पीड कंट्रोल नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लोगो ने गति नियंत्रण की मांग की है.

घर में घुस कर युवक की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज

सुलतानगंज पीठदौरी प्राइवेट बस स्टैंड के अक्षय कुमार ने घर में घुस कर मारपीट करने व संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में नामजद व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घायल अक्षय कुमार ने बताया कि घटना के वक्त वह घर पर ही मौजूद था. आरोपितों ने घर की दीवार तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और उसे घेर कर मारपीट की. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और सूचना डायल 112 को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. इलाज कराने के बाद युवक ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि पीड़ित के बयान और आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है