bhagalpur news. आरडीडीई करेंगे छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने भागलपुर प्रमंडल समेत सूबे के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया है.
By ATUL KUMAR |
July 13, 2025 1:27 AM
...
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने भागलपुर प्रमंडल समेत सूबे के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया है. वहीं छात्रों की उपस्थिति से लेकर नामांकन व शिक्षकों की कार्यशैली की निगरानी आरडीडीई करेंगे. पटना मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद भागलपुर के आरडीडीई अहसन ने भागलपुर व बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी से इंटर व अन्य कक्षा में नामांकन की अपडेट रिपोर्ट मांगी है. वहीं छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है. दोनों जिले में तैनात प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, विद्यालय प्रधानों के मोबाइल नंबर देने को कहा गया. आरडीडीई अब मॉनिटरिंग के लिए सीधे विद्यालय व प्रखंड स्तर तक पदाधिकारियों व शिक्षकों से सीधा संवाद करेंगे. आरडीडीई ने कहा कि विद्यालयों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करना बहुत ही जरूरी है. वहीं शिक्षा विभाग का मानना है कि क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक के अनुभव और सक्रिय निगरानी से शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ेगी. बता दें कि अपर मुख्य सचिव ने भागलपुर प्रमंडल समेत राज्य के सभी प्रमंडलों में आरडीडीई की नये सिरे से तैनाती पिछले माह की थी. अब विभाग की ओर से इन्हें नयी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है