Bhagalpur news कहलगांव के निवर्तमान विधायक निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे

कहलगांव भाजपा विधायक पवन यादव कहलगांव विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

By JITENDRA TOMAR | October 19, 2025 9:35 PM

कहलगांव भाजपा विधायक पवन यादव कहलगांव विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. इसकी घोषणा उन्होंने रविवार को अपने समर्थकों संग बैठक कर की. वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भाजपा के अंदर कहलगांव सीट पर टिकट बंटवारे को लेकर अंतिम समय तक संशय की स्थिति बनी हुई थी. सिटिंग होने के नाते उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी, लेकिन यह सीट जदयू के खाते में चली गयी और शुभानंद मुकेश को एनडीए समर्थित प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. अब पवन यादव ने पार्टी लाइन से अलग होकर बागी बन जनता के बीच सीधे उतरने का फैसला किया. अब कहलगांव के चुनावी अखाड़े का स्वरूप काफी रोचक प्रतीत हो रहा है. एक ओर एनडीए समर्थित जदयू के प्रत्याशी शुभानंद मुकेश होंगे, वही दूसरी ओर महागठबंधन समर्थित राजद से झारखंड सरकार में मंत्री संजय यादव के पुत्र रजनीश यादव है. इतना ही नहीं महागठबंधन की ओर से ही कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा भी मैदान में होंगे. बागी पवन यादव और कांग्रेसी प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे. राजद के सुभाष यादव, श्याम सुंदर यादव और भाजपा के श्रीकांत सिंह ने नाजीर रसीद कटा बगावत का रुख अपनाया है. कुल मिला कर कहलगांव की राजनीति काफी रोचक होने जा रही है.

राजद प्रत्याशी का पीरपैंती में भव्य स्वागत

राजद की ओर से पीरपैंती विधानसभा से पूर्व विधायक रामविलास पासवान को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार पीरपैंती पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने शेरमारी चौक पर अबीर गुलाल लगा पुष्प-मालाओं से अभिनंदन किया. उसके उपरांत उम्मीदवार ने बुढ़िया काली मंदिर में मत्था टेका व जीत का आशीर्वाद मांगा. राजद दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष रंजीत शाह ने इस बार आरपार की लड़ाई बतायी और दावा किया कि महागठबंधन की जीत होगी. इस दौरान राजद दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ,नगर अध्यक्ष जानिसार असलम, राजद नेता मो चांद अली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है