bhagalpur news. विधायक मिथुन कुमार ने जिला परिषद अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
नाथनगर विधायक बने मिथुन कुमार ने गुरुवार की शाम डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद को जिला परिषद अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया.
नाथनगर विधायक बने मिथुन कुमार ने गुरुवार की शाम डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद को जिला परिषद अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. इसका आशय का पत्र विधायक मिथुन कुमार ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को सौंप दिया. विधायक मिथुन कुमार ने कहा कि गुरुवार को उन्होंने जिप अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया. वहीं विधायक के जिप अध्यक्ष के इस्तीफा देने के कुछ घंटे पहले अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी कर रहे पूर्व जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह व जिप सदस्य विपिन मंडल अपने करीबी जिप सदस्यों के साथ डीडीसी कार्यालय पहुंचे. डीडीसी से मुलाकात की. डीडीसी से मिलने वाले जिप सदस्यों में जिप सदस्य सोनी कुमारी, शबाना आजमी, नाजनी नाज, गौरव राय, धनंजय कुमार, रेणु चौधरी सहित कई पार्षद थे. उन्होंने मांगपत्र सौंपा. – मांग पत्र में थी ये मांग – टेंडर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के क्षेत्र में सिर्फ छह पंचायत में ही क्यों हुआ. 22 नवंबर 2025 को किस प्रावधान के तहत टेंडर व पद का दुरुपयोग किया गया है. – 2021-22 से वर्ष 2025-26 के वित्तीय पर्ष में पंचम, षष्टम व 15 वीं राज्य वित्त आयोग की कितनी-कितनी राशि आयी व किस मद में किस-किस क्षेत्र में ख्रर्च हुआ इसका पूर्ण विवरण दिया जाये. – टेंडर व योजनाओं में अनियमितताओं की उच्च स्तरीय संयुक्त कमेटी द्वारा जांच करायी जाये .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
