bhagalpur news. इस्माइलपुर, नवगछिया, पीरपैंती, गोराडीह व रंगरा चौक की प्रगति दूसरे अंचलों से कम

बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में विभाग के विभिन्न मापदंडों पर भागलपुर जिला की प्रगति की समीक्षा की गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | January 5, 2026 11:56 PM

राजस्व व भूमि सुधार को लेकर मंत्री ने की बैठक, 14 जनवरी तक सुधार करने का निर्देश

बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में विभाग के विभिन्न मापदंडों पर भागलपुर जिला की प्रगति की समीक्षा की गयी. बिना कारण के लंबित अभियान बसेरा-दो, ऑनलाइन दाखिल-खारिज के मामले की समीक्षा की गयी. वहीं परिमार्जन प्लस, परिमार्जन प्लस (डिजिटाइज जमाबंदी के लिए), परिमार्जन प्लस (जमाबंदी हटाने के लिए), ई- मापी, डीसीएलआर कोर्ट, एडीएम कोर्ट के लंबित मामलों, सरकारी जमीन का सत्यापन की समीक्षा सभी सीओ से बारी-बारी से की गयी. उन्होंने वैसे अंचलाधिकारियों को तीन दिनों का समय दिया और 14 जनवरी तक सभी मापदंडों में सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया, जिनकी प्रगति निचले पायदान पर है. समीक्षा के दौरान इस्माइलपुर, नवगछिया, पीरपैंती, गोराडीह व रंगरा चौक की प्रगति अपेक्षाकृत कम पायी गयी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 14 जनवरी के बाद सर्वाधिक लंबित मामले वाले अंचल के संबंधित पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.संवाद व समीक्षा बैठक में ये थे उपस्थितप्रधान सचिव (राजस्व व भूमि सुधार विभाग) सीके अनिल, सचिव गोपाल मीणा, विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह, अपर सचिव अजीव वत्सराज, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, आयुक्त के सचिव विनोद कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता, राजस्व मुख्यालय से उपनिदेशक मोना झा, सहायक निदेशक सह जनसंपर्क पदाधिकारी जूही कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी अनुपम प्रकाश, सहायक निदेशक सुधांशु शेखर, सुमित कुमार आनंद आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है