bhagalpur news. विषाक्त दवा खाने से अधेड़ की मौत, परिजन सदमे में

बरारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड संख्या आठ निवासी अर्जुन प्रसाद यादव की मौत विषाक्त दवा खाने से हो गई.

By ATUL KUMAR | June 28, 2025 1:21 AM

बरारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड संख्या आठ निवासी अर्जुन प्रसाद यादव की मौत विषाक्त दवा खाने से हो गई. जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय अर्जुन प्रसाद को गंभीर स्थिति में जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बरारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पुत्र राकेश कुमार यादव ने पुलिस के समक्ष बताया कि घटना 26 जून की रात करीब 9.30 बजे की है. घर में सभी लोग रात का खाना खा चुके थे. इसके बाद पिता अचानक उल्टी करने लगे. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घर में पहले से रखी कोई दवा खा ली है. तत्काल उन्हें मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी. परिजनों का कहना है कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे. बीमार होने के बाद कुछ महीने पहले गांव लौटे थे और इन दिनों नियमित इलाज चल रहा था. उनके परिवार में तीन पुत्र हैं. अचानक हुई इस घटना से घर में मातम पसरा है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है