bhagalpur news. परिवार नियोजन में पुरुष भी महिलाओं के साथ बराबर की भूमिका निभाएं

परिवार नियोजन में बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पुरुषों को नसबंदी के लिए आगे आने की जरूरत है.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 28, 2025 10:23 PM

परिवार नियोजन में बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पुरुषों को नसबंदी के लिए आगे आने की जरूरत है. परिवार नियोजन में पुरुष भी महिलाओं के साथ बराबरी कि भूमिका निभाएं तो जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने शुक्रवार को कही. पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया. परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों ने पंपलेट के माध्यम से पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है. जिसमें 21 नवंबर से 27 नवंबर तक दंपती संपर्क सप्ताह का आयोजन किया गया. इसके बाद 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाना है. इस बार पखवाड़े का थीम स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार, रखा गया है. इस कार्यक्रम में मॉडल अस्पताल भागलपुर के डॉ राजू कुमार, डॉ विप्लव बलराज, डॉ पीयूष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, अस्पताल प्रबंधक, परिवार नियोजन परामर्शी, स्वास्थ्य विभाग कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है