Bhagalpur news प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक में सदस्यों ने किया हंगामा
नारायणपुर शिल्प प्रशिक्षण भवन सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता रंजीत कुमार व संचालन बीडीओ खुशबू कुमारी ने किया.
नारायणपुर शिल्प प्रशिक्षण भवन सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता रंजीत कुमार व संचालन बीडीओ खुशबू कुमारी ने किया. सदस्य रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि लगातार क्षेत्र में नलजल की कुव्यवस्था से संबंधित मुद्दा सदस्य उठा रहे हैं, लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है. पीएचईडी के जेई ने सदस्यों को आवेदन देने को कहा. सदस्य रंजीत मंडल ने कहा कि बैठक में कार्यवाही पंजी पर जब उठाये गये मुद्दे दर्ज किये जा रहे हैं, तो आवेदन किस बात की. इस बात पर अधिकारी की टीका टिपण्णी से हंगामा होने लगा. अध्यक्ष रंजीत गुप्ता व उपाध्यक्ष प्रभात रंजन उर्फ अनिल पटेल ने सदस्यों की बात का समर्थन कर मामले को शांत कराया. पशुओं में लंपी बीमारी का मुद्दा उठाया गया.भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रुस्तम कुमार रौशन ने बताया कि पशुओं में टीकाकरण के बावजूद लंपी बीमारी हो रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की ओर से स्थानीय दबाव में रोगियों को रेफर करने का मुद्दा उठाया गया. जवाब में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि गंभीर रोगियों को ही रेफर किया जाता है. मनीष कुमार नागर ने रायपुर में पैक्स का गठन करने का मुद्दा उठाया. भोजूटोल में विद्यालय के जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण का मांग की, तो सकारात्मक आश्वासन मिला. अमर सिंह ने बुनियादी अभ्यास विद्यालय नगरपारा में भवनों की स्थिति का मुद्दा उठाया. आलोक दास ने जीआर सूची में नामांकित लोगों में छूटे बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि उपलब्ध कराने का मांग की. मौके पर अभिषेक कुमार मिश्रा, अग्निदेव गोस्वामी, ब्रजेश नागर, विकास ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
