bhagalpur news.अर्जुन कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में मेगा स्वास्थ्य शिविर 30 को

अर्जुन कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक नवगछिया में 30 मार्च को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा

By ATUL KUMAR | March 29, 2025 12:51 AM

भागलपुर. अर्जुन कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक नवगछिया में 30 मार्च को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. आयोजन की सफलता को लेकर संस्थान परिसर में एक बैठक का आयोजन कर विचार-विमर्श किया गया. जानकारी दी गयी कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर के वार्षिक आयोजन का यह प्रथम कार्यक्रम है. शिविर में जेएलएनएमसीएच भागलपुर, आइजीआइएमएस पटना, एम्स दिल्ली, देवघर के 150 से अधिक चिकित्सक अपनी सेवा देंगे. शिविर के लिए पूर्व में ही छह हजार से अधिक मरीजों का पंजीकरण कर लिया गया है. जानकारी दी गयी कि शिविर में जांच, दवाई और अत्यंत विपन्न मरीजों को मुफ्त यातायात सुविधा दी जाएगी. कार्यक्रम में सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा. बैठक में आइएमए भागलपुर के प्रेसीडेंट डॉ सोमेंन चटर्जी, सचिव डॉ सीमा सिंह, स्वास्थ्य सप्ताह के अध्यक्ष डॉक्टर बीके जायसवाल, स्वास्थ्य सप्ताह के सचिव डॉ आशुतोष कुमार, ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह मौजूद थे.

पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से करेंगे उद्घाटन

महाविद्यालय की अध्यक्ष नीलम देवी ने बताया कि भागलपुर के पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक कुमार, नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, नवगछिया के अनुमंडल अधिकारी ऋतुराज सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक सिंह, मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर हेमशंकर शर्मा, भागलपुर की मेयर वसुंधरा लाल कार्यक्रम के उद्घाटन संयुक्त रूप से करेंगे. शिविर की सफलता को लेकर प्रो टीपू शुभम, अमित शर्मा, प्रो मनीषा, प्रो सतीश, प्रो ज्ञानेश त्रिपाठी, प्रो राजेश यादव, प्रो भानु, प्रो सृष्टि, संजय झा, रौशन झा, मुकेश दास, अखिलेश दास, राजीव शर्मा, लड्डू सिंह, शुभाशीष ठाकुर, शुभम तोमर, अभिनव ठाकुर, अनंत सिंह, प्रेम शंकर झा इत्यादि लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है