Bhagalpur News: होटल संचालक के साथ बैठक, सुरक्षा व्यवस्था पर जोर

थाना परिसर में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न होटल संचालक के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की

By SANJIV KUMAR | May 21, 2025 12:19 AM

सुलतानगंज.

थाना परिसर में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न होटल संचालक के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की. होटल संचालक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा गार्ड रखने और अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. होटल में ठहरने वाले हर व्यक्ति का पहचान पत्र अवश्य जांच कर उनकी पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने व किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही. होटल संचालक ने थानाध्यक्ष को आश्वासत किया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है