Bhagalpur news एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक

नडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक कहलगांव शारदा पाठशाला मैदान में हुई

By JITENDRA TOMAR | September 22, 2025 1:29 AM

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक कहलगांव शारदा पाठशाला मैदान में हुई. अध्यक्षता करते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के दिन हम सभी कार्यकर्ता अपने प्रखंड/मंडल से आये कार्यकर्ताओं के साथ कदम से कदम मिला कर रहेंगे और आने वाले चुनाव में पुनः विपक्षी को मात देंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि विस चुनाव में कहलगांव बिहार में रिकॉर्ड बनाया है, इसलिए यहां से बिहार प्रदेश को ज्यादा उम्मीद रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तरक्की की है. यह बिहार के विकास का स्वर्णिम काल है. लोजपा जिलाध्यक्ष सुबोध पासवान ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार जनता के हित में विकास करती है और विपक्षी पार्टी लाठी व गोली के दम पर शासन करना चाहती है. विधायक पवन यादव ने कहा कि कहलगांव की जनता का हम कर्जदार हैं. आजीवन हम सेवक के रूप में सेवा करते रहेंगे. जेडीयू के प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश ने कहा कि जनता जंगलराज के नाम से ही भयभीत है. बैठक का संचालन विस प्रभारी डॉ रोशन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन विस संयोजक पवन चौधरी ने किया. बैठक में बीनू बिहारी, उमाशंकर, संजीव कुमार चंद्रवंशी, अमरेंद्र कुमार सिंह, मनोज सिंह, शैलेंद्र तोमर, कन्हाई मंडल, माला सिंह, चंदन चंद्राकर, लीना सिंहा, खुशबू देवी, डॉली मंडल, दिलीप मिश्रा, श्रीकांत कुशवाहा, शाहबाज आलम मुन्ना, विजय मंडल, किशोर कुमार, उत्तम चौधरी, मारुति नंदन मारुति, विवेकानंद मंडल, अनुज दुबे, जितेंद्र साह, श्रवण कुशवाहा, सन्नी यादव, अवनीश कुमार, राकेश कुमार, आदर्श कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सड़क पर मवशी रखने से नाला में गिरा बाइक चालक, विरोध करने पर मारपीट, चार रेफर

सन्हौला मांगचक गांव में ग्रामीण सड़क पर मवेशी रखने से एक बाइक चालक बाइक लेकर सड़क किनारे नाला में गिर गया. जब विरोध किया तो मवेशी मालिक ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगा. बचाने बाइक चालक के भाई और पिता पहुंचे, तो सभी के साथ जमकर पिटाई की. जब तक पुलिस नहीं पहुंची तब तक मारपीट चलती रही. ग्रामीण लक्ष्मण साह और उसके सभी पुत्रों पर जानलेवा हमला की खबर की सूचना सन्हौला पुलिस व 112 की पुलिस को दी. पुलिस ने जख्मी लक्ष्मण साह (55) पिता झकसू साह, उसका पुत्र बमबम कुमार (18) चंदन कुमार (32) छोटू कुमार (25) सभी को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. चारों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया है. चारों के सिर में गहरी चोट लगने से सिर फट गया है. घायलों का इलाज कराने आये परिजनों ने बताया कि गांव के ही कैलाश यादव, मंगला यादव, और पगो यादव सहित कई लोगों ने लाठी रड से जानलेवा हमला किया है. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है