Bhagalpur News: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और व्यापक बनाने को लेकर की बैठक

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आरपीएफ की टीम ने बुधवार को सुरक्षा बैठक की.

By SANJIV KUMAR | May 15, 2025 1:37 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आरपीएफ की टीम ने बुधवार को सुरक्षा बैठक की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि ने की. मौके पर उपस्थित आरपीएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर ने कहा कि रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा करना सभी आरपीएफ कर्मियों का दायित्व है. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए प्रतिदिन कर्मियों को वरीय पदाधिकारियों के द्वारा ब्रीफ की जाती है.हर महीने के एक से 15 तारीख तक सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन कर एक महीने के दौरान हुए किसी विशेष घटना को लेकर चर्चा की जाती है. ड्यूटी के दौरान क्या तकनीकी दिक्कतें आती है. इससे कैसे निपटा जाए इस तरह की तमाम बातों पर सभी एक-दूसरे से शेयर करते हैं. किसी भी तरह की विशेष दिक्कत होने पर वरीय अधिकारियों के द्वारा उसका समाधान किया जाता है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर सभी आरपीएफ कर्मियों के साथ गश्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है