Bhagalpur News: एमईसी की बैठक आज, हो सकता है बड़ा बदलाव
गुरुवार को एमईसी के हॉल में बैठक होगी.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) के पिछले कुछ माह से चल रहे अदंरूनी विवाद पर विराम लग सकता है. गुरुवार को एमईसी के हॉल में बैठक होगी. एमईसी के अंंदरखाना मानें, तो बैठक में बड़ा बदलाव संभव है. इसे लेकर एमईसी के दो ग्रुप अपने-अपने स्तर से सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए बुधवार रात तक संपर्क करते रहे. रणनीति बनाते रहे. उनसे अपने पक्ष में समर्थन करने लिए बात होती रही. सूत्रों के अनुसार बैठक में बदलाव होने के बाद फिर से एमईसी पहले की तरह काम करना शुरू करेगा. एमईसी में इस बात की चर्चा है कि सबकुछ ठीक हो जाने पर जल्द ही चुनाव भी कराया जायेगा. बता दें कि पिछले छह-आठ माह से एमईसी विवादों में रहा है. एमईसी के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रतिरोप लगाया. मामला इतना बिगड़ा की एमईसी के पदाधिकारी दो खेमे में बंट गये. बैठक के बाद चल रहे विवाद पर पूरी तरह विराम लगने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
