Bhagalpur News: एमडीएम रसोइयों ने दिया धरना, न्यूनतम मजदूरी लागू करने की मांग
सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया
प्रतिनिधि, नवगछिया
सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में रसोइयों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याओं को रखा और न्यूनतम मजदूरी लागू करने की मांग की. धरना का नेतृत्व कर रही प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता देवी ने कहा कि वर्तमान में रसोइयों को मात्र 1650 रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है, जो बेहद कम है. इतनी मामूली राशि में घर चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को जल्द से जल्द सभी रसोइयों के लिए न्यूनतम मजदूरी लागू करनी चाहिए, जिससे उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार मिल सके.ड्यूटी 9 से 4 और मेहनताना मिलता है 50 रुपयेरसोइयों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक काम करना पड़ता है, बदले में मात्र 50 रुपये प्रतिदिन मिलता है. इसके अलावा हर दिन ड्यूटी से पहले सेल्फी अपलोड करने की बाध्यता भी उनके लिए परेशानी का कारण बन रही है. प्रदर्शनकारी रसोइयों का कहना था कि इतने कम वेतन और कड़ी मेहनत के बावजूद उन्हें किसी प्रकार की सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है. धरना प्रदर्शन में शामिल रसोइयों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे. उन्होंने सरकार से अपील की कि न्यूनतम मजदूरी लागू कर उनके आर्थिक संकट को दूर किया जाए. इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला रसोइए शामिल हुईं और उन्होंने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
