bhagalpur news. शहर में चला व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान

नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को व्यापक रूप से चलाया. अभियान की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निकट से की गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 11, 2025 9:06 PM

नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को व्यापक रूप से चलाया. अभियान की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निकट से की गयी. यहां सड़क तक फैली दुकानों और ठेलों को हटाया गया. इसके बाद टीम ने एसएम कॉलेज रोड, तिलकामांझी चौक, पटल बाबू रोड, तिलकामांझी हटिया रोड, सब्जी मंडी, स्टेशन चौक, साइकिल पट्टी होते हुए नया बाजार चौक और आदमपुर चौक तक लगातार कार्रवाई जारी रखी. अंत में नगर निगम कार्यालय तक पूरे मार्ग में अवैध रूप से लगे ठेलों एवं दुकानों को हटाया गया.

फुटपाथ विक्रेताओं को सख्त निर्देश, 20 हजार का जुर्माना वसूलाअतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान फुटपाथ विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि वे सड़क के मुख्य हिस्से से दुकानें हटायें. यदि सड़क किनारे पर्याप्त जगह हो तो छोटा स्टॉल लगा कर व्यवसाय कर सकते हैं. अन्यथा जुर्माना वसूला जा येगा और सामान जब्त भी हो सकता है. इसी अभियान के क्रम में कुल 20,000 का जुर्माना वसूला गया.

वाहनों को निर्धारित जगह पर स्टैंड में लगाने का दिया निर्देश

मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी के सामने वाहनों को नहीं लगाने की सख्त चेतावनी दी गयी है. साथ ही वाहनों को निर्धारित जगह पर स्टैंड में लगाने का निर्देश गुरुवार को नये अस्पताल अधीक्षक डॉ एचपी दुबे ने जारी किया. इससे पहले उन्होंने मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सामने खड़ी गाड़ियों से हो रही परेशानी को देखा. उन्होंने सभी विभाग के एचओडी को पत्र लिख कर निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि चिकित्सक व कर्मचारी अपने वाहनों को स्टैंड में लगायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है