Bhagalpur News. मारवाड़ी कॉलेज हुआ कैशलेस, पोस मशीन से होता है भुगतान
मारवाड़ी कॉलेज में कैशलेस व्यवस्था लागू.
– काउंटर पर टीसी, माइग्रेशन, परीक्षा फॉर्म, नामांकन सहित अन्य दस्तावेज लेने के अब ऑनलाइन भुगतान- कॉलेज प्रशासन ने कहा, नये साल में छात्र हित को लेकर कई योजनाओं को किया जायेगा लागूमारवाड़ी कॉलेज में विद्यार्थियों को कैशलेस किया गया है. अब उनसे नगद राशि नहीं ली जाती है. पोस मशीन के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कराया जाता है. ऐसे में कॉलेज काउंटर पर कैशलेस होने से छात्र-छात्राओं को काम कराने के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ता है. टीसी, माइग्रेशन, परीक्षा फॉर्म, नामांकन सहित अन्य दस्तावेज के लिए विद्यार्थियों की भीड़ लगी रहती है. नयी व्यवस्था लागू होने से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है. उधर, कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से कॉलेज को कैशलेस बनाने को लेकर निर्देश जारी हुआ था. इसे ध्यान में रखकर कॉलेज प्रशासन ने कर्मियों के सहयोग से कैशलेस व्यवस्था लागू की है. इससे गड़बड़ी भी नहीं होगा. पारदर्शिता भी रहेगी. उन्होंने बताया कि नये साल में छात्र हित को लेकर कई योजना को लागू किया जायेगा. इस दिशा में तैयारी जोरों पर चल रही है.
सर्टिफिकेट कोर्स होंगे शुरू
प्राचार्य ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स नये साल से शुरू होंगे. सीनेट की बैठक से मुहर लगना बाकी है. सभी कोर्स महिलाओं के लिए है. कॉलेज के महिला विंग में सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई होगी.कैंपस में शुरू होगा कैंटीन
कॉलेज कैंपस में कैंटीन की सुविधा नहीं है. ऐसे में यहां के विद्यार्थियों को खाने के लिए बाहर जाना पड़ता है. प्राचार्य ने बताया कि छात्रहित को देखते हुए कैंपस में कैंटीन की शुरूआत की जा रही है. छात्र-छात्राओं को एक निश्चित कीमत पर खाने का सामग्री मिलेगा.गार्डन को किया जा रहा सुज्जित –
कॉलेज कैंपस स्थित गार्डन को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. गार्डन को नया रूप देकर विभिन्न फूलों के पौधे लगाये जा रहे हैं. कॉलेज प्रशासन ने कैंपस में करीब एक हजार पौधरोपण का लक्ष्य तय किया है. कॉलेज के मुख्यगेट के किनारे से लेकर कैंपस की खाली जमीन पर पौधरोपण की तैयारी है. कैंपस स्थित गर्ल्स हॉस्टल को भी नया साल में शुरू करने की योजना है. प्राचार्य ने बताया कि हॉस्टल में रहने के लिए नामांकन की प्रक्रिया की जायेगी. नामांकित यूजी सेमेस्टर वन की छात्राएं जो हॉस्टल के लिए इच्छुक है. आवेदन निकाला जायेगा. बता दें कि करीब 50 छात्राओं का हॉस्टल में रहने की क्षमता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
