Video: बाढ़ के पानी से घिरा गांव पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, बिहार में ऐसे दी गयी अंतिम विदाई…
Video: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार के नवगछिया निवासी जवान अंकित यादव का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा. गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. लेकिन अपने लाल के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा.
अंजनी कुमार कश्यप, नवगछिया: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए 9 बिहार रेजीमेंट के जवान हवलदार अंकित यादव का पार्थिव शरीर आज नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव चापर पहुंचा. नवगछिया इन दिनों बाढ़ की मार झेल रहा है. शहीद के पार्थिव शरीर को कंधे पर लेकर ग्रामीण व परिजन बाढ़ के पानी में पैदल ही चलकर उनके घर तक पहुंचे. भारी जलभराव के बीच सेना, प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से पार्थिव शरीर को घर तक लाया गया. जैसे ही तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पहुंचा, “अमर रहे” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. शहीद अंकित यादव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए भागलपुर बिहार के शहीद अंकित यादव का पार्थिव शरीर उनके गाँव पहुंचा. गाँव अभी बाढ़ की चपेट में है। pic.twitter.com/mxeKXiSuXq
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 15, 2025
