Bhagalpur news विधि व्यवस्था को लेकर कई पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर
एसपी नवगछिया प्रेरणा कुमार ने विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है.
एसपी नवगछिया प्रेरणा कुमार ने विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. जारी आदेश के अनुसार पुलिस विभाग के कई निरीक्षकों और अवर निरीक्षकों का तबादला किया है. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह 24 घंटे में अपने नये पदस्थापन स्थल पर योगदान देना सुनिश्चित करें और इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दें. पुनि कुमार ब्रजेश, जो अब तक अंचल निरीक्षक नवगछिया के पद पर थे, उन्हें प्रभारी हिन्दी शाखा डीसीबी शाखा में पदस्थापित किया गया है. पुनि सुजीत वारसी, पुलिस केंद्र से थानाध्यक्ष, यातायात बनाये गये हैं. पुनि संजय कुमार चौधरी, पुलिस केंद्र से ओएसडी, गोपनीय शाखा में पदस्थापित किये गये हैं. पुअनि आशुतोष कुमार, पुलिस केंद्र से डीसीबी शाखा, पुलिस कार्यालय भेजे गये हैं. पुअनि नागेश्वर सिंह, कदवा थाना के थानाध्यक्ष बनाये गये हैं. पुअनि गौरव कुमार, पहले ब्रजा प्रभारी थे, अब प्रभारी जह्नावी टीओपी बनाये गये हैं. पु अनि राम दयाल सिंह, पुलिस केंद्र से रंगरा थाना (अनुसंधान इकाई) में पदस्थापित किये गये हैं. पुअनि संजीव कुमार राउत, पुलिस केंद्र से गोपालपुर थाना (अनुसंधान इकाई) भेजे गये हैं. पुअनि मुकेश कुमार सिंह, जो थानाध्यक्ष यातायात थे, अब प्रभारी ब्रजा बनाये गये हैं. सअनि मनोज कुमार-2, पुलिस केंद्र से परबत्ता थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित हुए हैं. सअनि प्रदीप कुमार एवं सअनि शैलेंद्र कुमार, दोनों को कदवा थाना अनुसंधान इकाई में नयी जिम्मेदारी दी गयी है. एसपी ने कहा कि यह तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, ताकि पुलिस तंत्र में कार्यकुशलता, अनुशासन और जनसेवा में तत्परता बनी रहे. इस फेरबदल से जिले में पुलिस व्यवस्था में नयी ऊर्जा और जिम्मेदारी आने की उम्मीद जतायी जा रही है.
राजनीतिक प्रचार सामग्री हटाने को चलया सघन अभियान
फोटो सं-1सुलतानगंज/अकबरनगरबिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है. इस दिशा-निर्देश के तहत नगर पंचायत अकबरनगर और नप सुलतानगंज में मंगलवार को राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग और झंडों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. नगर पंचायत व नप प्रशासन के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों से सभी राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाया गया. शहर के स्टेशन रोड, मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में टीम ने सघन अभियान चला कर सड़कों के किनारे लगाये गये बैनर, झंडे और पोस्टर को पूरी तरह से हटा दिया. अकबरनगर नगर पंचायत के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है, ताकि चुनाव के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे. इस अभियान में नप अधिकारी और अन्य कर्मी मौजूद थे. बताया कि कार्रवाई के दौरान सभी दलों के प्रचार सामग्री को सावधानीपूर्वक हटाया गया और कोई नुकसान नहीं होने दिया गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस तत्परता की सराहना की. नप प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित दलों या व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नागरिकों से अपील की है कि वह भी इस नियम का पालन करें और किसी भी प्रकार के अनियमित प्रचार-प्रसार की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
