TMBU News: घोषणाओं के कई कोर्स शुरू तक नहीं, वीसी का कार्यकाल तीन दिन शेष
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने तीन साल की अवधि में कई पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की लेकिन धरातल पर ये सभी नहीं उतर सके.
– डिजास्टर मैनेजमेंट, बीएड, नर्सिंग सहित अन्य कोर्स विवि में ही अटका- 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है वीसी के तीन साल का कार्यकाल
– नये-नये व्यावसायिक कोर्स को एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट व सीनेट से मिली चुकी थी मंजूरीवरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने तीन साल की अवधि में कई पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की लेकिन धरातल पर ये सभी नहीं उतर सके. इनमें डिजास्टर मैनेजमेंट, बीएड, नर्सिंग, पीजी स्तर पर पत्रकारिता सहित अन्य कोर्स विवि में ही अटका है. योग व फिजियोथैरेपी कोर्स भी प्रोसेस में ही है. साथ ही टीएनबी कॉलेज में कॉमर्स, सभी कॉलेजों में अंगिका आदि विषयों की पढ़ाई भी अब तक शुरू नहीं हो सकी है. वहीं, नये-नये व्यावसायिक कोर्स को शुरू करने के लिए एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट व सीनेट से मंजूरी मिल चुकी है. जबकि कुलपति के तीन साल का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
डिप्लोमा कोर्स भी नहीं हुआ शुरू
विवि में करीब दो दर्जन डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव सिंडिकेट व सीनेट से पास है. इस दिशा में भी आगे की प्रक्रिया नहीं बढ़ पायी. विवि में नये डिप्लोमा कोर्स के तहत पीजी भूगोल विभाग में डिप्लोमा इन रिमोट सेनसिंग एंड जीआइएस कोर्स, मारवाड़ी कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स ऑन जीएसटी, पीजी सांख्यिकी विभाग में डिप्लोमा इन डाटा साइंस, लॉ कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स ऑन साइबर लॉ, पीजी होम साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स ऑन ह्यूमन राइट्स, टीएनबी कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफिएंसी इन पर्शियन लैग्वेंज, टीएनबी कॉलेज में सेल्फ फाइनांस के बी-काॅम व बीबीए कोर्स, टीएनबी कॉलेज में बी-लिस में पढ़ाई, टीएनबी कॉलेज में एडवांस डिप्लोमा इन पारा मेडिकल कोर्स, पीजी होम साइंस विभाग में न्यूट्रीशन एंड डाइटिक्स, टीएनबी कॉलेज व एमएमएम कॉलेज नवगछिया में डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई शुरू होना था, जो नहीं हो सका.सिंडिकेट चुनाव होने को पांच माह पूरा, नहीं हुई एक भी बैठक
विवि में सिंडिकेट चुनाव होने को पांच माह पूरा हो चुका है लेकिन इस अवधि में विवि ने सिंडिकेट की बैठक नहीं बुलायी. सिंडिकेट सदस्य डॉ मुश्फिक आलम, असिस्टेंट प्रोफेसर निर्लेश कुमार, डॉ केके मंडल आदि ने कहा कि विवि नियमानुसार हर माह विवि में सिंडिकेट की बैठक होनी है. ताकि विवि के विकास, पठन-पाठन व जरूरी कार्यों पर विचार कर सदन में निर्णय लिया जा सके. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सिंडिकेट की बैठक पांच माह में एक बार भी नहीं बुलायी. सिंडिकेट सदस्यों ने बैठक नहीं बुलाये जाने पर कड़े शब्दों में नाराजगी जतायी है.…और यह भी रहा अधूरा
विवि सेंट्रल लाइब्रेरी 24 घंटे खुला रहेगाशोधार्थी को लाइब्रेरी में मिलेगा शोध कक्षलाइब्रेरी में बनेगा कैफेटेरियाविवि में नहीं हो सका छात्रसंघ चुनावविवि में नहीं बन सका बाटिका
बर्थ डे प्लांट योजना बीच में ही बंद हुआविवि में टीआर नहीं हो सका ऑनलाइनविद्यार्थियों को नहीं मिल सका डिजिटल प्रमाण पत्रविवि का नहीं हाे सका नैक मूल्यांकन
दो रजिस्ट्रार व कुलपति के बीच रहा विवाद
टीएमबीयू के पूर्व दो रजिस्ट्रार व कुलपति के बीच विवाद सुर्खियों में रहा. अतिथि शिक्षक बहाली को लेकर पटना में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में पूर्व रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेशन नंदन कुमार के बीच तीखी बहसबाजी हुई थी. मामला बढ़ने के बाद कुलपति ने तत्काल प्रभाव से डॉ गिरिजेशनंदन कुमार को रजिस्ट्रार पद से निलंबित कर दिया था. इसके बाद तत्कालीन रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र व कुलपति के बीच कई मुद्दों को लेकर बात नहीं बनी. ऐसे में कुलपति ने तत्कालीन रजिस्ट्रार को करीब दो दर्जन शोकॉज किया था. दूसरी तरफ सेवांतलाभ को लेकर पेंशनर मंच व कुलपति आमने-सामने रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
