bhagalpur news. मनोज पंडित, पवन सागर व सुमना को मिला सम्मान

इंडियन नेशनल ट्रस्ट ऑफ आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज इंटेक लवली क्रिएशन एवं मिथिला के संयुक्त तत्वावधान में एग्जीबिशन छठ पूजा का आयोजन ललित कला अकादमी में किया गया.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 28, 2025 10:20 PM

इंडियन नेशनल ट्रस्ट ऑफ आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज इंटेक लवली क्रिएशन एवं मिथिला के संयुक्त तत्वावधान में एग्जीबिशन छठ पूजा का आयोजन ललित कला अकादमी में किया गया. इसमें लोककला शैली में छठ पूजा पर आधारित पेंटिंग के लिए भागलपुर से निर्मला देवी घराना के तीन कलाकारों मंजूषा गुरु मनोज पंडित, पवन सागर व सुमना को सम्मान मिला. मंजूषा गुरु मनोज पंडित ने बताया कि बिहार की सभी लोक कलाओं के कलाकार आमंत्रित किया गया था. सभी लोक कला शैली में छठ पूजा आधारित चित्र बनाये गये. चित्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें भागलपुर के तीन कलाकारों की पेंटिंग का चयन हुआ. मंजूषा कला लोक शैली में छठ पूजा पर आधारित चित्र बनाकर मंजूषा कला के विकास को आगे बढ़ाया. मुख्य अतिथि बिहार म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी सिंह ने मंजूषा कला के विकास में मनोज पंडित के योगदान की सराहना की. विशिष्ट अतिथि इंटेक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, बिहार म्यूजियम के उपनिदेशक अशोक कुमार सिन्हा, जर्मनी के प्रोफेसर कार्ल जाकल, अजय खरे थे. इस प्रदर्शनी में बिहार के 53 नामचीन कलाकारों की भागीदारी रही. प्रदर्शनी में टेराकोटा, मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग, भोजपुरी पेंटिंग, टिकुली पेंटिंग, फाइन आर्ट्स आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है