bhagalpur news. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत दीवारों पर उकेरी गयी मंजूषा

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025 को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 8, 2025 12:26 AM

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025 को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस आयोजन का पहला चरण दो से आठ अगस्त तक है. इसके तहत भित्ति चित्र, रंगोली, पोस्टर प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत खिरनीघाट मार्ग के दीवारों पर मंजूषा पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है. इसमें शहर के मंजूषा कलाकार मंजूषा चित्रों के हाथ में तिरंगा और दिल में देशभक्ति के भाव को प्रदर्शित कर रहे हैं. मंजूषा कलाकारों में युवा कलाकार अमन सागर, श्रृष्टि, देवांश, अर्पणा ने अपनी कलाकारी दीवारों एवं कागज पर उकेरी और देशभक्ति व मंजूषा कला को एकसाथ प्रदर्शित किया. इस कार्यक्रम के दूसरे चरण नौ से 12 अगस्त तक भागलपुर जिले में तिरंगा महोत्सव और तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा. इसमें स्कूली बच्चे तिरंगा लेकर रैली करेंगे. तिरंगा से संबंधित कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे. इस मौके पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने सबसे अपील की है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम की इस मुहिम में सभी को जुड़ना चाहिए. सभी तिरंगे के साथ एक सेल्फी लें और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, और व्हाट्सअप पर लगाये. तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी और ग्रुप फोटो हमें व्हाट्सअप नंबर 8809066999 पर अपना नाम, स्कूल और फोन नंबर के साथ पोस्ट करें. चुने हुए प्रतिभागी टाउन हाॅल, भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्तिपत्र प्राप्त करेंगे. इसमें स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी के साथ आमलोग भी भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है