Bhagalpur news स्कूल में चेतना सत्र को प्रभावी और रोचक बनाने पर जोर

कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्तरीय उवि में सोमवार को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडी) भागलपुर प्रमंडल अहसन की अध्यक्षता में सभी मवि, उवि व उमावि के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई.

By JITENDRA TOMAR | August 26, 2025 12:29 AM

सुलतानगंज कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्तरीय उवि में सोमवार को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडी) भागलपुर प्रमंडल अहसन की अध्यक्षता में सभी मवि, उवि व उमावि के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. आरडीडी ने बैठक में चेतना सत्र को प्रभावी और रोचक बनाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए चेतना सत्र में समाचार वाचन, प्रतिदिन नये प्रयोग और गतिविधियां शामिल की जानी चाहिए. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग और पीयर लर्निंग को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया, ताकि पठन-पाठन को बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने विद्यालयों में ब्लैक बोर्ड की रंगाई कराने, खेल-खेल में शिक्षा देने और बच्चों के बीच रुचि कर वातावरण बनाने पर बल दिया. लेखापाल कृष्णानंदन कुमार पासवान ने बताया कि बैठक में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर 75% नये बच्चों का नामांकन, यू-डायस पोर्टल पर शत-प्रतिशत प्रोग्रेशन, एक पेड़ मां के नाम अभियान, विद्यालय को प्राप्त टैब का रजिस्ट्रेशन, जीओबी ग्रांट राशि की उपयोगिता, पीवीएल लर्निंग और दिव्यांग बच्चों से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई. शिक्षकों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन दिया गया. बैठक में बीइओ रेखा भारती, बीआरसी लेखापाल कृष्णानंदन कुमार पासवान सहित सभी प्रधानाध्यापक और बीआरसी कर्मी मौजूद थे.

नवोदय में करियर काउंसलिंग मिला उचित परामर्श

नारायणपुर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सोमवार को नवोदय विद्यालय खगड़िया के प्राचार्य आलोक गौतम, प्राचार्य संजय कुमार चौधरी व करियर काउंसलर प्रो विनीत चंदन के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं का करियर के प्रति मार्गदर्शन कर उचित परामर्श दिया गया. भविष्य में करियर और जीवन के फैसले लेने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल आवश्यक है. पढ़ाई के बाद अपनी पसंद के फील्ड में करियर बनाना सभी के लिए अहम फैसला होता है. हर छात्र को ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है, जो उसे उसके करियर के बारे में सही राय दे. उक्त बातें प्राचार्य ने कही. विनीत चंदन ने कहा कि करियर काउंसलिंग के लिए आत्म-जागरूकता, सही निर्णय, लक्ष्य निर्धारण, अवसरों की पहचान का गहन अध्ययन आवश्यक है, ताकि समय पर उचित निर्णयों के आधार पर पहचान बनायी जा सके. विज्ञान व वाणिज्य के क्षेत्र में करियर के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की. गति प्रेरक क्रियाकलाप में नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उवि के करीब 40 बच्चों में क्विज, पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता विभिन्न विद्यालयों के गाइड शिक्षकों के नेतृत्व में कराया गया. निबंध प्रतियोगिता में राजकीय उमावि नारायणपुर के 10वीं की छात्रा रिया कुमारी प्रथम, उ.उमावि भवानीपुर के 12वीं के छात्र करण कुमार द्वितीय व नवम की छात्रा मीनाक्षी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय उमावि नारायणपुर की 10वीं की छात्रा सुहानी कुमारी प्रथम, उ.उमावि भवानीपुर की 12वीं की छात्रा साक्षी कुमारी द्वितीय व सूरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे. क्विज में सीनियर ग्रुप में भवानीपुर प्रथम, नारायणपुर द्वितीय व रायपुर तृतीय स्थान पर रहे. जूनियर ग्रुप में रायपुर प्रथम, नारायणपुर द्वितीय व नगरपारा के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है