bhagalpur news. उद्घाटन मुकाबले में मगध ने सारण टीम को सात विकट से किया पराजित

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में अंतर प्रमंडल अंडर-19 विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 17, 2025 10:22 PM

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में अंतर प्रमंडल अंडर-19 विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में अंतर प्रमंडल अंडर-19 विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गयी. उद्घाटन मुकाबले में मगध ने सारण टीम को सात विकट से पराजित किया. जबकि पूर्णिया की टीम नहीं आने पर दूसरा मैच नहीं खेला गया. इससे पहले डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने किया. मौके पर उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, डीआरडीए निदेशक दुर्गा शंकर, वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, डॉ जयशंकर ठाकुर, सुबीर मुखर्जी आदि मौजूद थे. मंगलवार को सुबह आठ बजे से मगध व कोसी प्रमंडल व दोपहर 12:00 बजे से सारण बनाम तिरहुत प्रमंडल के बीच मैच होगा. सभी मैच 20-20 ओवर खेले जायेंगे. —————मगध के प्रिंस आर्य के घातक गेंदबाजी कर चमकेउद्घाटन मैच में मगध टीम के प्रिंस आर्य ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये. सारण टीम को सस्ते स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. मगध की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सारण की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 10 विकेट खो कर 93 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में चंदन कुमार ने सर्वाधिक 38 व मंजीत कुमार ने 18 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में मगध की ओर से प्रिंस आर्य ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट चटकाये. निशांत कुमार ने दो, आयुष और सोनल नेएक-एक विकेट झटके.

जवाब में मगध की टीम ने 12 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिये. बल्लेबाजी में अभिषेक राज व आयुष कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 38 व 27 रन की शानदार पारी खेली. गेंदबाजी में सारण की ओर से शुभम पांडे ने दो विकेट चटकाया. मैच में अंपायर सुनील सिंह व अभय कुमार थे. मैच में स्कोरर की भूमिका अंकित कुमार व अमृत राज ने निभायी. प्रतियोगिता को लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने सफल संचालन के लिए 16 तकनीकी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. इसमें राजेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, विकास कुमार, नवीन भूषण शर्मा, आशुतोष कुमार व अन्य हैं.

————————-आप में आगे बढ़ने की क्षमता है : डीएमजिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि ये प्रतियोगिता क्रिकेटरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. आप में आगे बढ़ने की क्षमता है. केवल सकारात्मक सोच व ईमानदारी से खेलने की जरूरत है. आप भी वैभव सूर्यवंशी बन सकते है. टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन, धौनी, कोहली, सहवाग आदि बन सकते हैं. केवल अपनी प्रतिभा को पहचाने व निखारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बेहतर व्यवस्था की गयी है. इसके बाद भी छोटी-छोटी समस्या आती है, तो सीधे बताये. उस दूर किया जायेगा. समस्या को लेकर खेल प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा.

—————-किलकारी के बच्चों ने मनमोहाउद्घाटन कार्यक्रम के दौरान किलकारी बाल भवन के बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुति देकर चार चांद लगा दिया. बच्चों ने लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी. जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भी नृत्य देख काफी प्रशांसा की. बच्चों की टीम को डीएम ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है