Bhagalpur News: सड़क पर गिरते फ्लाई ऐश से स्थानीय लोग परेशान, एक घंटे किया सड़क जाम

घनी आबादी होकर फ्लाई ऐश की ढुलाई का विरोध कर रहे ग्रामीण

By SANJIV KUMAR | May 17, 2025 1:35 AM

– घनी आबादी होकर फ्लाई ऐश की ढुलाई का विरोध कर रहे ग्रामीण

प्रतिनिधि, कहलगांव

एनटीपीसी के थ्री डी ऐश डाईक से ऐश लोड ओवरलोड हाइवा का परिचालन पिछले कुछ दिनों से हो रहा है. इससे परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जिसे बाद में पुलिस बलों की मदद से खाली कराया गया. बता दें कि एकचारी-मोहनपुर पथ के भोलसर, एकचारी और रसलपुर गांव होते हुए फोरलेन सड़क से ऐश की ढुलाई की जा रही है. ओवरलोड हाइवा से गिरते-उड़ते फ्लाई ऐश और पानी देने के बाद सड़क पर होने वाले फिसलन भरे कीचड़ और सूखने के बाद तेज हवा और हाइवा के चलने के साथ धूल उड़ने से एकचारी, रसलपुर और भोलसर गांव के लोग परेशान हैं.

उड़ते फ्लाई ऐश से सड़क पर हो रहा फिसलन, गिर रहे बाइकर्स

सड़क पर फिसलन में बाइक सवार गिरकर जख्मी हो रहे हैं. शुक्रवार की सुबह तीनों गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और एकचारी बाजार में परिचालन हो रहे ओवरलोड हाइवा का रोक कर एक घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि ऐश डाइक से फोरलेन सड़क पर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग है. घनी आबादी होकर जाने का कोई औचित्य नहीं है. रसलपुर थाना एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से घनी आबादी से परिचालन कराया जा रहा है. सड़क जाम होने की सूचना पर रसलपुर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस को दो ओवरलोड हाईवा सौंपा. फ्लाई ऐश के परिचालन पर रोक की मांग करते हुए वैकल्पिक रास्ते से परिचालन करने को कहा.ग्रामीणों ने बताया कि ऐश डाईक से फोरलेन पर जाने के लिए चांयटोला के पास वैकल्पिक मार्ग है. तीन किलोमीटर अतिरिक्त दूरी होने की वजह से घनी आबादी से होकर परिचालन किया जा रहा है. ग्रामीणों को हो रही परेशानी असहनीय है. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर जाम खाली कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है