Bhagalpur News. 122 शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों की फरियाद पर आरडीडीई ने लिया संज्ञान, डीइओ और डीपीओ को दिया निर्देश, मामलों का निष्पादन करते हुए 24 घंटे में दें रिपोर्ट
डीईओ-डीपीओ को निर्देश.
—शिक्षा विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर शिक्षकों ने सौंपे थे आवेदन, सेंटर ने आरडीडीई को उपलब्ध करायी सूची
एक तरफ जहां स्कूलों में उपस्थिति की टाइमिंग, क्लास रूम में पठन-पाठन के नये-नये नियम, कैंपस में अतिरिक्त गतिविधियों पर कसते शिकंजे ने शिक्षकों पर बोझ बढ़ा दिया है. इधर, शिक्षकों के लंबे समय से वेतन भुगतान व विभिन्न समस्याओं को लेकर लंबित आवेदनों के बोझ से जिला शिक्षा कार्यालय भी उबरता हुआ नहीं दिख रहा है. इसका यह उदाहरण है कि शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए शिक्षा विभाग के स्तर पर बनाये गये कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर जिले के 122 शिक्षकों द्वारा की गयी फरियाद पर आरडीडीई (क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक) ने संज्ञान लिया है. डीइओ और स्थापना शाखा के डीपीओ को शिक्षकों की सूची भेजते हुए निर्देश दिया है कि मामलों का निष्पादन करते हुए 24 घंटे के अंदर आरडीडीई कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं.इन समस्याओं से जूझ रहे शिक्षक व शिक्षाकर्मी
केस स्टडी-01
: वेतन के लिए परेशानखरीक के प्रावि यादव टोला के शिक्षक अमृत कुमार का जून 2025 के चार दिनों का और नवंबर 2025 का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. सन्हौला के यूएचएस घनश्यामचक की शिक्षिका अमृता कुमारी का अगस्त 2025 का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. सुलतानगंज के डीपीएम हाइस्कूल करहरिया के शिक्षक गौरव कुमार दुबे बीपीएससी शिक्षक परीक्षा 2023 से टियर वन उत्तीर्ण हुए. नियुक्ति की तारीख 18.11.2023 है. 29 से 31 जुलाई 2025 और अगस्त 2025 का वेतन इन्हें नहीं मिला है.———————केस स्टडी-02
: इंक्रीमेंट और डीए नहीं मिल रहासबौर के उमावि फतेहपुर के शिक्षक अजय कुमार चौधरी को अभी तक इंक्रीमेंट नहीं मिला है. बढ़ा हुआ डीआरए और हाउस रेंटल अलौंस 10 प्रतिशत की जगह पांच प्रतिशत मिल रहा है. इसी स्कूल के शिक्षक रवि कुमार को इंक्रीमेंट और डीए नहीं मिल रहा है. एचआरए में कभी पांच, तो कभी आठ प्रतिशत मिलता है, जबकि 100 प्रतिशत मिलना चाहिए.
केस स्टडी-03
: प्रधानाध्यापक भी परेशानसन्हौला के यूएचएस घनश्यामचक के हेड शिक्षक शशि भूषण लाल 23.07.2025 को इस स्कूल में योगदान दिये. लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिल पाया.केस स्टडी-04
: कार्यालय में आवेदन देने का भी लाभ नहींपीरपैंती के मवि प्यालापुर के शिक्षक गौरव कुमार कशरी की नियुक्ति 13.02.2012 को हुई थी. सेवानिवृत्ति 31.08.2025 को हुई. सेवानिवृत्ति के बाद अर्जित अवकाश और ग्रुप बीमा की राशि नहीं मिली है. इस बाबत प्रधानाध्यापक द्वारा 08.08.2025 को स्थापना के डीपीओ को पत्र भी भेजा गया था. गोपालपुर के मवि सुकटिया बाजार की शिक्षिका अंजलि कुमारी को जुलाई 2025 के तीन दिन और अगस्त व सितंबर 2025 का वेतन नहीं मिला. बीआरसी में आवेदन देने का भी लाभ नहीं मिला. नवगछिया के रामधारी एएमएस पकरा के शिक्षक ललित मोहन का जुलाई 2025 का पेमेंट अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने कई बार डीपीओ ऑफिस में शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
केस स्टडी-05
: सीएल होने के बाद भी कर दिये गये अनुपस्थितजगदीशपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदपुर के शिक्षक राजकुमार का इ-शिक्षाकोष पर पांच सीएल होने के बाद भी प्राचार्य द्वारा तीन, चार व पांच तारीख को अनुपस्थित कर दिया, जबकि अन्य किसी शिक्षक ने सीएल के लिए आवेदन नहीं दिया था. सन्हौला के राजकीयकृत हाई स्कूल तारड़ की शिक्षिका राजनंदनी का अक्तूबर 2024 से अप्रैल 2025 तक का मातृत्व अवकाश की राशि नहीं मिली है.कोट :काफी संख्या में शिक्षकों का लंबे समय से बकाया है. जिन पुराने शिक्षकों का जून में नये प्रखंडों में ट्रांसफर हो चुका है, उन्हें वेतन संरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्हें पुरानी दर का ही भुगतान हो रहा है. डीइओ ऐसी समस्याओं का यथाशीघ्र निदान करें.—डॉ शेखर गुप्ता, जिलाध्यक्ष, प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
