Bhagalpur News: तीन सितंबर तक हल्की व मध्यम बारिश की संभावना

तीन सितंबर तक हल्की व मध्यम बारिश की संभावना

By SANJIV KUMAR | August 30, 2025 1:39 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

शुक्रवार को भी उमसभरी गर्मी का लाेगों को सामना करना पड़ा. अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. 30 अगस्त से तीन सितंबर तक जिले में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है. आद्रर्ता सुबह 6:40 बजे 83 प्रतिशत दर्ज की गयी, तो दोपहर 1.40 बजे 78 प्रतिशत. दक्षिणी व पूर्वी हवा 4.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली. विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में तीन सितंबर तक एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने खेती का परामर्श देते हुए कहा कि पिछात धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के कार्य को प्राथमिकता दें. सितंबर में अरहर की बुआई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है