bhagalpur news. असिस्टेंट प्रोफेसरों के दस्तावेजों की जांच के लिए भेजा पत्र

टीएमबीयू में हिंदी, अंग्रेजी व समाजशास्त्र में असिस्टेंट प्राेफेसर की पोस्टिंग कर दी गयी है.

By ATUL KUMAR | July 24, 2025 1:31 AM

टीएमबीयू में हिंदी, अंग्रेजी व समाजशास्त्र में असिस्टेंट प्राेफेसर की पोस्टिंग कर दी गयी है. दूसरी तरफ बिहार राज्य विवि सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग काे पत्र देकर राज्यभर के 12 विश्वविद्यालयाें के लिए उन विषयाें सहित हाेमसाइंस के कई असिस्टेंट प्राेफेसर के दसतावेज की जांच कराने के लिए कहा है. इसमें अनुभव व दिव्यांगता प्रमाणपत्र की जांच होनी है. आयाेग ने शिक्षा विभाग काे 18 जून काे पत्र दिया था. साथ ही संबंधित विवि काे इसकी प्रतिलिपि भेजी गयी थी. टीएमबीयू में हाेमसाइंस के असिस्टेंट प्राेफेसर की नियुक्ति राजभवन की अनुमति मिलने के बाद हाेगी. शेष तीन विषयाें में पाेस्टिंग हाे गयी. इस बाबत टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे ने कहा कि पाेस्टिंग दस्तावेजों की जांच करने के बाद किया जाता है. राजभवन से अनुमति के बाद अंग्रेजी व समाजशास्त्र में पाेस्टिंग की गयी है. जबकि राजभवन से हाेमसाइंस में पाेस्टिंग के लिए अनुमति मांगी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है