Bhagalpur news लतीफ 11 चौसा मदरौनी की टीम से आठ रनों से विजयी
तिरासी प्रीमियर लीग सीजन 2 क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला बुधवार को मधेपुरा जिले के चौसा के लतीफ 11 व मदरौनी के बीच खेला गया.
By JITENDRA TOMAR |
January 15, 2026 12:33 AM
...
उमावि तिरासी प्रांगण में वीसीसी तिरासी टीम की ओर से तिरासी प्रीमियर लीग सीजन 2 क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला बुधवार को मधेपुरा जिले के चौसा के लतीफ 11 व मदरौनी के बीच खेला गया. लतीफ 11 चौसा ने आठ रनों से जीत कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. लतीफ 11 चौसा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 177 रन बनायी. जवाब में मदरौनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 169 रन बनायी. इस प्रकार आठ रनों से लतीफ 11 चौसा मधेपुरा की टीम जीत शील्ड पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि जिप प्रतिनिधि इंद्रजीत कुमार उर्फ विक्कू, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पुष्पक सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार व शील्ड देकर पुरस्कृत किया. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि जिप सदस्य ने 25 हजार रुपये नकद व विजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. मेजवान तिरासी प्राइमरी लीग टीम की ओर से उपविजेता टीम को पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पुष्पक सिंह ने 15हजार नकद व शील्ड से पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने हैट्रिक छक्का व हैट्रिक विकेट लेने पर 251 रुपये, छह विकेट एवं छह छक्का मारने पर 501 जीतने वाले को 1001 पुरस्कार दिया. आयोजन समिति के सदस्य प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि टूर्नामेंट का सफल आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से हुआ. अंपायर मौसम कुमार व राहुल कुमार,स्कोरर निलेश पांडे व कॉमेंटेटर, मनोज झा, हर्षित आनंद उर्फ गोपी का काफी सहयोग रहा. मौके पर देवन, मनोज झा मनोज सिंह सहित हजारों दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया.
क्रिकेट का उद्घाटन मैच भागलपुर व बेगूसराय के बीच खेला गया
फोटो भी है
नारायणपुर. कटिहार के भूतपूर्व सांसद स्व ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव की 16वीं पुण्यतिथि पर जेपी काॅलेज के मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय टी-20 ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भागलपुर व बेगूसराय के बीच खेला गया. आयोजक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि मैच का उद्घाटन अशोक कुमार यादव, संजीव कुमार उर्फ गुड्डु यादव, भूपेंद्र यादव, मंटू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. भागलपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 146 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में बेगूसराय की टीम ने 19.4 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया. रोशन को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उद्घोषक रवींद्र यादव, संजीव दर्शन, निर्णायक में दिवेश यादव, विनोद गुप्ता, स्कोरर सन्नी थे. गुरुवार का मुकाबला नारायणपुर व नवगछिया के बीच होगा. मौके पर रणविजय यादव, इजहार अली, शांति देवी, शोएब अली, शशि यादव, मिथिलेश यादव, डॉ पंकज, राजीव गुप्ता, सुनील यादव व कमेटी के मुकेश, दिलखुश, सैयद, अमित, लालचू व मिथिलेश मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है