bhagalpur news. गोराडीह में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर निर्माण के लिए 96.89 एकड़ जमीन उद्योग विभाग को ट्रांसफर

गोराडीह में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण करने के लिए 96.89 एकड़ जमीन उद्योग विभाग को ट्रांसफर कर दी गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 19, 2025 10:45 PM

गोराडीह में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण करने के लिए 96.89 एकड़ जमीन उद्योग विभाग को ट्रांसफर कर दी गयी. इस संबंध में मंत्रिपरिषद की बैठक की गयी और ट्रांसफर की स्वीकृति दी गयी. जमीन के नि:शुल्क अंतर्विभागीय ट्रांसफर की सूचना राजस्व व भूमि सुधार के सचिव जय सिंह ने महालेखाकार समेत भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी को दी है. इससे पहले जमीन ट्रांसफर करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी ने प्रमंडलीय आयुक्त को भेजा था, जहां से राजस्व विभाग को भेजा गया था. मुख्यमंत्री ने एक फरवरी को की थी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गत एक फरवरी को प्रगति यात्रा पर भागलपुर आये थे. इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की थी. इसमें इंडस्ट्रियल कॉरिडोर निर्माण की घोषणा भी शामिल थी. इसके बाद गोराडीह में गौशाला की जमीन चिह्नित कर को जिलाधिकारी ने प्रमंडलीय आयुक्त को प्रस्ताव भेजा था. आर्थिक रूप से होगा भागलपुर का विकास वर्तमान में बरारी इंडस्ट्रियल एरिया (बियाडा) है, लेकिन अब यहां इतनी जमीन नहीं बची है कि नये उद्योगों की स्थापना की जा सके. इससे औद्योगीकरण की प्रगति में अवरोध उत्पन्न हो रहा है. सरकार के नये इंडस्ट्रियल एरिया की स्थापना के इस निर्णय से नये-नये उद्योग स्थापित होंगे. रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ इलाका आर्थिक तौर पर समृद्ध भी होगा. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रोजगार सृजन के लिए औद्योगीकरण की गति तीव्र की जानी जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है