Bhagalpur News. भूमि से संबंधित आवेदनों पर अफसरों के सामने चर्चा कर कार्यवाही करेंगे उपमुख्यमंत्री

भूमि सुधार के लिए संवाद कल.

By KALI KINKER MISHRA | January 3, 2026 9:50 PM

-भागलपुर में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद कल, सुनी जायेगी आमलोगों की समस्याएंराजस्व व भूमि सुधार विभाग से जुड़ीं महत्वपूर्ण सेवाएं आमलोगों को समय सीमा में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पांच जनवरी को भागलपुर में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का आयोजन टाउन हॉल में होगा. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सह राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा 11:00 से 2:30 बजे तक आमजनों की समस्या सुनेंगे. इस दौरान विभाग से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं, समस्याओं और उनके समाधान पर आमलोगों की शिकायतें सुनी जायेंगी. कुछ आवेदनों का अंचलवार चयन कर मौके पर सीओ और आरओ को आवेदनकर्ता के सामने बैठाकर समस्या पर चर्चा होगी. इस सत्र में राजस्व विभाग से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. आवेदकों से जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है कि जिस समस्या के लिए वह जनकल्याण संवाद में आ रहे हैं, पूर्व में अगर उसके लिए अधिकारियों के समक्ष कोई आवेदन दिया है, तो उसे भी अवश्य संलग्न करें. महत्वपूर्ण यह कि यहां मिले सभी आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड कर सभी पर उचित कार्रवाई की जायेगी. द्वितीय पाली में 3:30 से 5:00 बजे तक अफसरों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी.

मुख्यालय से ये अधिकारी भी होंगे शामिल

संवाद के दौरान राजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल, सचिव गोपाल मीणा, विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह, अपर सचिव आजीव वत्सराज, उपनिदेशक मोना झा, सहायक निदेशक सुधांशु शेखर, सुमित कुमार आनंद, विशेष कार्य पदाधिकारी अनुपम प्रकाश, सहायक निदेशक सह जनसंपर्क पदाधिकारी जूही कुमारी, आईटी मैनेजर आनंद शंकर समेत राजस्व मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

अफसरों व कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त

समीक्षा बैठक के दौरान सभी अंचल अधिकारी, अमीन, राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य की गयी है. इसके लिए केवल चिकित्सा अवकाश व उपार्जित अवकाश को छोड़कर पूर्व में स्वीकृत सभी अवकाश निरस्त कर दिया गया है.

प्रमंडल के बाद जिला स्तर पर होगी समीक्षा

भूमि सुधार जन कल्याण संवाद के माध्यम से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की मंशा है कि दाखिल–खारिज, परिमार्जन प्लस और ई मापी समेत सभी ऑनलाइन सेवाएं आमलोगों को समय सीमा में उपलब्ध कराने से भूमि अभिलेख अपडेट होंगे. इससे राज्य में भूमि विवाद में भी भारी कमी आयेगी. उपमुख्यमंत्री ने आमजनों को आश्वस्त किया है कि भविष्य में भूमि सुधार से संबंधित कार्यों के लिए किसी को परेशान नहीं होने दिया जायेगा. सभी जिले में एक–एक राजस्व ग्रामवार कार्यों की समीक्षा की जा रही है और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय सीमा में मामलों के निष्पादन के निर्देश दिये जा रहे हैं. अभी प्रमंडल मुख्यालय में समीक्षा का कार्य चल रहा है. इसके बाद जिलावार समीक्षा होगी. उन्होंने कहा है कि समीक्षा का ये कार्य राजस्व मुख्यालय के अधिकारी प्रधान सचिव सीके अनिल के नेतृत्व में लगातार जारी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है