bhagalpur news. अंगारी मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी मोड़ के पास गुरुवार को देर शाम तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से घायल व्यक्ति की मृत्यु शुक्रवार की सुबह इलाज के क्रम में हो गयी.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी मोड़ के पास गुरुवार को देर शाम तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से घायल व्यक्ति की मृत्यु शुक्रवार की सुबह इलाज के क्रम में हो गयी. मृतक की पहचान भवानीपुर निवासी 41 वर्षीय प्रमोद तांती के रूप में की गयी है. हादसे के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया था. जबकि घायल अवस्था में प्रमोद तांती को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया गया. शुक्रवार की सुबह नौ बजे इलाज के क्रम में प्रमोद की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि प्रमोद तांती रोज की तरह काम खत्म कर पैदल अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अंगारी मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल बीआर 10 एआर 7088 के चालक ने लापरवाही पूर्वक अनियंत्रित गति से परिचालन करते हुए प्रमोद को जोरदार धक्का दे मारा. इधर बरारी कैंप थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना के संदर्भ में प्रमोद की पत्नी सुलेखा देवी ने पुलिस को बयान दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद तांती अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उनके तीन छोटे बच्चे हैं. अचानक हुई इस घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया है. परिजनों ने प्रशासन से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है. दूसरी तरफ जगदीशपुर थाना पुलिस फरार हुए चालक की तलाश कर रही है. एक जनवरी को सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत नवगछिया के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र मदरौनी शांति विहार के पास एनएच 31 पर एक जनवरी को सड़क पार करने के क्रम में मोटरसाइकिल के धक्के से घायल हुए युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी है. युवक बबलू प्रसाद सिंह का 25 वर्षीय पुत्र दिनकर कुमार सिंह है. जेएलएनएमसीएच में युवक का इलाज चल रहा था. यहां पर बरारी थाने की पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना के संदर्भ में दिनकर के पिता ने बरारी पुलिस के समक्ष बयान दिया है. परिजनों ने बताया कि एक जनवरी की शाम को दिनकर सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने युवक को जोरदार धक्का दे मारा. घटना के बाद पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया था जबकि चालक को भी हिरासत में ले लिया था. दिनकर रंगरा में ही गोदाम में बोरा ढुलाई का काम करता था. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने सरकार और प्रशासन से मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है. श्री यादव ने कहा कि मृतक का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
