Bhagalpur News: केपीएल सीजन आठ : ब्लास्टर्स ने टाइटन आर्मी को 22 रन से हराया

बीएन कॉलेज खेल मैदान पर चल रहे केपीएल सीजन आठ में सोमवार को खेले गये मुकाबले में ब्लास्टर्स ने टाइटन आर्मी को 22 रनों से पराजित कर दिया.

By SANJIV KUMAR | July 22, 2025 1:46 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बीएन कॉलेज खेल मैदान पर चल रहे केपीएल सीजन आठ में सोमवार को खेले गये मुकाबले में ब्लास्टर्स ने टाइटन आर्मी को 22 रनों से पराजित कर दिया. टाइटन आर्मी के कप्तान ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. ब्लास्टर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया.

बल्लेबाजी में दीपक ने 37, सुमित ने 30 व आशुतोष ने 27 रनों का योगदान दिया. जवाब में टाइटन की टीम ने 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी. बल्लेबाज़ी में राकेश काजू ने 44, ब्रज बिहारी ने 30 व गणपत ने 22 रनों का योगदान दिया. मैच में निर्णायक तसनीम आरिफ व डब्बू थे. जबकि कमेंट्री अरमान खान व शैलेंद्रमणि संदेश ने किया. स्कोरिंग सिबली ने किया. मंगलवार को नोवा नाइट्स व स्लेयर्स के बीच मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है