Bhagalpur news कोलगंग सिक्सर और इंडियन ग्राफिक्स टीम विजयी
शंकर शाह विक्रमशिला महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे कहलगांव क्रिकेट लीग टूर्नामेंट (केसीएल) के दूसरे दिन गुरुवार को तीन लीग मैच खेला गया.
कहलगांव शंकर शाह विक्रमशिला महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे कहलगांव क्रिकेट लीग टूर्नामेंट (केसीएल) के दूसरे दिन गुरुवार को तीन लीग मैच खेला गया. कोलगंग सिक्सर और इंडियन ग्राफिक्स टीम ने अपने अपने मैच में जीत दर्ज की है. पहला मुकाबला तीसरा लीग मैच कोलगंग सिक्सर और रुद्र राइडर्स के बीच खेला गया. टॉस जीत कर कोलगंग सिक्सर ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते रूद्र राइडर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन बनाये. कोलगंग सिक्सर की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर लिया. चार विकेट से जीत दर्ज की. चौथा लीग मैच इंडियन ग्राफिक्स और माही इलेवन के बीच खेला गया. टॉस जीत इंडियन ग्राफिक्स की टीम ने बल्लेबाजी करते निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाया. जवाब में खेलते माही इलेवन की टीम नौवे ओवर में सभी विकेट खोकर 113 रन पर सिमट गयी. इंडियन ग्राफिक्स टीम ने जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच का खिताब इंडियन ग्राफिक्स टीम के मो सैफ को दिया गया, जिसे 35 बॉल पर 87 रन बनाये. पांचवा लीग मैच कोलगंग सिक्सर और पायल इलेवन के बीच खेला गया. टॉस जीत कर कोलगंग सिक्सर ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते पायल 11 की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 149 रन बनायी. कोलगंग सिक्सर टीम ने लक्ष्य का पीछा करते छह विकेट के नुकसान 9.4 ओवर में 151 रन बना जीत दर्ज कर ली. मैच मैन ऑफ द मैच का खिताब कोलगंग सिक्सर के पवन को दिया गया, जिसने 86 रन बनाये. अंपायरिंग रिटायर्ड आर्मी बेदी बाबा और पवन कुमार ने किया. उद्घोषणा अमित चौबे कृष्ण सिंह और संजीत पाठक ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
