Bhagalpur news ज्ञानी आत्मा परमात्मा का स्वरूप होता है : संगीता भारती
समाज सेवी उदय भारती के निधन पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा सह सत्संग का आयोजन किया गया.
समाज सेवी उदय भारती के निधन पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा सह सत्संग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्थल कुलकुलिया स्थित स्व उदय भारती सभागार प्रशाल रहा. मुख्य वक्ता कथा वाचिका संगीता भारती ने कथा का व्याख्यान किया. कथा आरम्भ के पहले दिवंगत उदय भारती के तैल चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की. पुष्पांजलि कार्यक्रम समापन के बाद सत्संग का कथा आरंभ हुआ.
व्याख्यान के दौरान कथा वाचिका कहती हैं कि ज्ञानी आत्मा परमात्मा का स्वरूप होता है. मृत्यु लोक की सत्यता से अवगत कराते हुए कहती है अर्धांगनी मकान तक, सगे संबंधी श्मशान तक और पुत्र अग्निदान तक साथ निभाता है. मंच संचालन डॉ वजीर आजम कर रहे थे. मौके पर डॉ विपिन बिहारी यादव, विनोद यादव, विजय चंद्र साह, जानीडीह मुखिया कंचन देवी, मधुबाला भारती, डॉ चिन्मई शरण के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण व शुभ चिंतक उपस्थित थे.कंट्रोल रूम सक्रिय, केंद्रों पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित
सुलतानगंज विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से बीआरसी में अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है, ताकि मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की निगरानी की जा सके. बीइओ राकेश कुमार ने बताया कि बीआरसी कंट्रोल रूम में 10 कर्मियों की तैनाती की गयी है, जो शिक्षा विभाग से संबंधित सभी मतदान केंद्रों की स्थिति पर नजर रखेंगे. प्रखंड कंट्रोल रूम में 20 कर्मियों को लगाया गया है, जो चुनाव से जुड़ी सभी प्रशासनिक गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे. महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए 74 बूथों पर महिला कर्मियों की तैनाती है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान दल के लिए शुल्क प्रणाली के तहत भोजन की व्यवस्था की गयी है. दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए व्हीलचेयर के साथ कर्मी तैनात किये गये हैं ताकि वह बिना किसी कठिनाई के मतदान कर सकें.सखी मतदान केंद्र व आदर्श मतदान केंद्र बने
इस बार सुलतानगंज में दो विशेष मतदान केंद्र बनाये गये हैं. आदर्श मवि में आदर्श मतदान केंद्र व कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्तरीय उवि में सखी मतदान केंद्र बनाया गया है. सखी मतदान केंद्र पर सभी कर्मी महिलाएं होंगी, जो महिला मतदाताओं को प्रेरित करेंगी और मतदान प्रक्रिया को सहज बनायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
