Bhagalpur News: खेलो इंडिया वुशू लीग : भागलपुर के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक

पटना में आयोजित खेलो इंडिया वुशू लीग में भागलपुर के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीत कर भागलपुर का नाम रोशन किया है.

By SANJIV KUMAR | August 20, 2025 1:11 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

पटना में आयोजित खेलो इंडिया वुशू लीग में भागलपुर के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीत कर भागलपुर का नाम रोशन किया है. जिला वुशू संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि पटना साईं एसटीसी सेंटर में अस्मिता खेलो इंडिया बिहार वुशू वूमेन लीग आयोजित किया गया था.

इसमें अर्पित दास ने चांग छवान ग्रुप में स्वर्ण पदक जीता. जिया कुमारी ने ताईची चियेन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. कृतिका आनंद ने नन छवान में रजत पदक जीता. ये तीनों मार्शल आर्ट्स अकादमी ऑफ अंग मारवाड़ी व्यायामशाला के खिलाड़ी हैं. पदक जीतने पर वुशू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार, उपाध्यक्ष डॉ तपन घोष, डॉ शाहिद रजा जमाल, अश्वनी कुमार, राजीव रंजन, विक्रम सिंह, अंवरीश सिंह, कुमार प्रशांत, एजाज नसीम आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है