‘चुनाव से पहले होगी खगड़िया सांसद राजेश वर्मा की मौत…’ SSP को धमकी भरा यह मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार
Bihar News: खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार किया गया. भागलपुर के एसएसपी को मैसेज करके उक्त शख्स ने यह धमकी दी थी.
खगड़िया के सांसद लोजपा (रामविलास) पार्टी के नेता राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी दी गयी. भागलपुर के एसएसपी को मैसेज करके यह धमकी दी गयी थी. इस मामले में भागलपुर पुलिस ने आरोपी को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. साइबर थाना भागलपुर की टीम ने आरोपी दीपक कुमार को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
वैशाली के युवक ने भेजी थी धमकी
आरोपी मूल रूप से बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत महनार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 02, खरजमा महनार का निवासी है. आरोपी के मोबाइल नंबर 9263376231 से धमकी भरा मैसेज भेजे जाने की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गयी.
ALSO READ: Bihar News: बिहार के इन 5 जिलों में सामान्य से कम बारिश के बावजूद बाढ़ से मचा हाहाकार, क्या है वजह?
भागलपुर एसएसपी को आरोपी ने भेजा था मैसेज
मामला 11 अगस्त की रात 10.05 बजे का है. भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत के ऑफिशियल मोबाइल पर उक्त नंबर से मैसेज आया था जिसमें लिखा था – “खगड़िया सांसद राजेश वर्मा की मौत मेरे हाथों से होगी चुनाव 2025 से पहले.” सूचना मिलते ही साइबर थाना ने तकनीकी जांच शुरू की और आरोपी की पहचान दीपक कुमार पिता मनोज पोद्दार निवासी खरजमा महनार, वैशाली के रूप में हुई.
पुलिस ने की छापेमारी
इस प्रकरण में 13 अगस्त को साइबर थाना भागलपुर में केस नंबर 67/25 दर्ज किया गया. धाराएं BNS की 351(3), 171(2)(a) तथा IT Act 2000 की धारा 66 लगाई गयी है. जांच अधिकारी के रूप में इंस्पेक्टर राकेश को नामित किया गया है. डीएसपी सह थानाध्यक्ष साइबर थाना कनीष्क श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और मानवीय इनपुट के आधार पर छापेमारी की.
समस्तीपुर से आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी के नंबर पर मैसेज करने वाला आरोपी दीपक कुमार को समस्तीपुर से पकड़ा गया. आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
