bhagalpur news. राशि के अवैध लेनदेन पर पैनी नजर रखें : प्रेक्षक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार की उपस्थिति में व्यय प्रेक्षक अजय डोके के साथ जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक की
बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार की उपस्थिति में व्यय प्रेक्षक अजय डोके के साथ जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक की. चुनाव के दौरान अवैध राशि लेकर चलने, अवैध सामग्री की आवाजाही पर रोक व 10 लाख रुपये से अधिक की राशि के लेनदेन पर नजर रखने को लेकर आयकर पदाधिकारी, सीमा शुल्क पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक व वाणिज्य कर पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. वहीं सोशल, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर चुनाव से संबंधित प्रचार प्रचार, पैड न्यूज पर नजर रखने के लिए मीडिया सेल के नोडल पदाधिकारी को सोशल मीडिया की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. —————- व्यय प्रेक्षक ने व्यय अनुश्रवण कोषांग का किया निरीक्षण भागलपुर जिले के बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर व नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक अजय डोके ने व्यय व अनुश्रवण कोषांग का मंगलवार को निरीक्षण किया. वहां उपस्थित राज्य कर की संयुक्त निदेशक मिनी से व्यय व अनुश्रवण कोषांग के लिए बनाये गये सहायक व्यय प्रेक्षक, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो वीविंग टीम, वीडियो सर्विलांस के संबंध में जानकारी प्राप्त की. मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता से सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के संबंध में पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
