Bhagalpur news गंगटी में दुर्गा मंदिर स्थापना के लिए निकाली भव्य कलश शोभायात्रा

गंगटी गांव में दुर्गा मंदिर स्थापना को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By JITENDRA TOMAR | September 23, 2025 1:31 AM

गोराडीह गंगटी गांव में दुर्गा मंदिर स्थापना को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा की शुरुआत धनकुंड नाथ महादेव स्थान के शिवगंगा से की गयी. 501 कन्याओं एवं महिलाओं ने विधि-विधान से कलश में जल भरा. श्रद्धालुओं का जत्था गाजे-बाजे और जयकारों के बीच हरचंडी, कोतवाली, अमहारा व महागामा मोड़ होते करीब 10 किलोमीटर पैदल यात्रा कर मंदिर स्थल तक पहुंची. यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आये. गांव के बुजुर्गों ने बताया कि यह आयोजन वर्षों से ग्रामीणों की आस्था का प्रतीक है और मंदिर स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत पूरे उत्साह और उमंग के साथ होती है.कलश यात्रा के समापन पर मंदिर स्थल पर विशेष पूजा-अर्चना की गयी और ग्रामीणों ने नवरात्र महापर्व की मंगलकामना एक-दूसरे को दी.

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

कहलगांव प्रखंड के टिकलूगंज दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा पर रथ, गाजे-बाजे और ढोल नगाड़े के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल नर-नारी नंगे पांव सिर पर कलश लेकर नगर भ्रमण कर कलश में जल भरकर श्री भागवत भगवान सहित अन्य देवी- देवताओं के जयकारे लगाते यज्ञ मंडप पहुंचे. कथा व्यास आशुतोष जी महाराज के नेतृत्व में वैदिक ब्राह्मणों ने मंत्रोंच्चारण के साथ कलश पूजन करा कलश को स्थापित किया. मंदिर परिसर में पूजा समिति के अध्यक्ष विनय सिंह, अवधेश कुमार, जैनेंद्र कुमार, जयनाथ महतो, जनार्दन आजाद, अमन शिवानंद कुमार, चिंटू जायसवाल, चीकू रघुवंशी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने कलश शोभायात्रा में शामिल नर-नारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. अयोध्या धाम से आये विद्वान आचार्य प्रमोद शास्त्री ने सप्तशती के मंत्रों से मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का विधि-विधान से कलश स्थापित कर पूजा पाठ शुरू किया. मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है