Bhagalpur news कुमैठा में सहस्त्र चंडी महायज्ञ को ले भव्य कलश शोभायात्रा
सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा में कल 30 अप्रैल से श्रीश्री 1008 सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन होगा. कुमैठा कालिका स्थान के पीछे महायज्ञ स्थल पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा में कल 30 अप्रैल से श्रीश्री 1008 सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन होगा. कुमैठा कालिका स्थान के पीछे महायज्ञ स्थल पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. आयोजन के सचिव पुरुषोत्तम कुमार उपाध्याय मंगलवार सुबह बम काली मंदिर मासूमगंज से चल कर कुमैठा काली स्थान के पीछे यज्ञशाला तक भव्य कलश शोभायात्रा में 1151 कलश श्रद्धालु लेकर जायेंगे. सहस्त्र चंडी महायज्ञ 30 से आठ मई तक होगा. स्वामी शशि धराचार्य जी महाराज के पवन सानिध्य में आयोजन हो रहा है. हर दिन सत्संग प्रवचन का कार्यक्रम होगा. आयोजन के अध्यक्ष निर्मल कुमार मिश्रा, पुरुषोत्तम कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार झा ने बताया कि रोज हवन पूजन व आरती, रासलीला व अन्य कार्यक्रम होगा.
महंत बाबा स्थान श्यामपुर में 11 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ
कहलगांव श्यामपुर स्थित महंत बाबा स्थान में विश्व कल्याणार्थ 11 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ. कलश यात्रा महंत बाबा स्थान से आरंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए गंगा तट तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने गंगा जल भरकर पुण्य लाभ अर्जित किया.यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर समाप्त हुई .आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह महायज्ञ 28 से आठ मई तक होगा. महायज्ञ के दौरान अयोध्या धाम से पधारीं साध्वी धाम मूर्ति जी प्रतिदिन कथा वाचन करेंगी. महायज्ञ का उद्देश्य विश्व शांति, सामाजिक समरसता और जनकल्याण है.
पैक्स अध्यक्ष कुणाल मध्यमा की परीक्षा में बने स्कूल टाॅपर
नारायणपुर बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बिहपुर-जमालपुर पैक्स के वर्तमान अध्यक्ष कुणाल कुमार उर्फ भानू झा ने बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा की परीक्षा 2025 में प्रथम श्रेणी से 71.71 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टाॅपर बन गये हैं. पूर्व पैक्स अध्यक्ष बैद्यनाथ झा के छोटे पुत्र कुणाल मधुसूदन संस्कृत उच्च विद्यालय बिहपुर के छात्र हैं. कुणाल ने कुल 700 में 502 अंक प्राप्त किया है. इस सफलता पर महंत नवलकिशोर दास, मुखिया अरुणा देवी सहित अन्य ने कुणाल के शैक्षणिक भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
