bhagalpur news. अंडर-14 में भागलपुर, मगध, कोसी, पटना, तिरहुत, पूर्णिया व दरभंगा टीम जीती
भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक अंडर-14, 17 व 19 बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार से शुरू हुई
भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक अंडर-14, 17 व 19 बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार से शुरू हुई. पहले दिन बालक अंडर-14 वर्ग में 15 मैच, अंडर-17 में दो मुकाबला और अंडर-14 में एक डबल मैच खेला गया. अंडर-14 में भागलपुर, मगध, कोसी, पटना, तिरहुत, पूर्णिया, दरभंगा की टीम विजयी होकर अगले राउंड में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में नौ प्रमंडल की टीमें भाग ले रही है. नॉकआउट के आधार पर मैच खेला जा रहा है. मैच फेदर शटल से खेला जा रहा है. प्रतियोगिता में करीब 150 खिलाड़ी व कोच शामिल है. मौके पर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, नगर प्रबंधक नगर निगम विनय प्रसाद यादव, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, राजेश नंदन, नीलकमल राय, नीरज राय, प्रवीण झा, संजीव कुमार, चंद्र भूषण कुमार, वरुण कुमार, किरण कुमारी, कामना कुमारी, रविकांत रंजन, राकेश कुमार, विक्की कुमार, कुंदन कुमार, रंजीत कुमार, सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, आमिर खान, सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद थे. तकनीकी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, राम कुमार सिंह, सूर्यकांत प्रताप, शेखर सुमन, अभिराज कुमार, संगम कुमार,आदित्य आर्या, रूपेश राज, राकेश कुमार, संज्ञान परमार है.
नेशनल टीम में बनाये जगह – डीएम
किलकारी के बच्चों ने बांधा समां
उद्घाटन के मौके पर बिहार बल भवन किलकारी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांधा. बच्चों ने डांस पर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी. शानदार प्रस्तुति के लिए जिलाधिकारी ने डांस टीम को सम्मानित किया.
पहले दिन खेले गये मैच की नतीजे बालक अंडर – 14कोसी प्रमंडल के रौनक परमार ने सारण के आर्यन राज को 30-3 से हराया
दरभंगा प्रमंडल के अयान अली ने सारण के अयांश कुमार को 30-11 से हरायातिरहुत प्रमंडल के प्रभाल कुमार ने मुंगेर के कुमार उमंग को 30-20 से हराया
कोसी प्रमंडल के प्रत्यूष कुमार गुप्ता ने पटना के आयुष गुरु को 30-23 से हरायामगध प्रमंडल के आयुष नारायण ने मुंगेर के सार्थक श्री को 30-8 से हराया
मगध प्रमंडल के मृत्युंजय कुमार ने पूर्णिया के संज्ञान प्रकाश को 30-27 से हरायाभागलपुर प्रमंडल के ऋषभ सिन्हा ने मुंगेर के तामजीत अख्तर को 30-8 से हराया
कोसी प्रमंडल के रौनक परमार ने पूर्णिया के संस्कार स्वरूप को 30-28 से हरायापटना प्रमंडल के कृष्णा कुमार ने दरभंगा के अतुल्य को 30-13 से हराया
मुंगेर प्रमंडल के आनंद कुमार ने सारण के हर्षित कुमार को 30-6 से हरायातिरहुत प्रमंडल के प्रांजल वीर ने भागलपुर के अमृत राज को 30-24 से हराया
मगध प्रमंडल के पीयूष ने भागलपुर के सूर्यांश शेखर को 30-24 से हरायापूर्णिया प्रमंडल के अथर्व ने कोसी के सुयांश चौहान को 30-15 से हराया
भागलपुर प्रमंडल के रोनित सिन्हा ने सारण के आरव सैनी को 30-2 से हरायातिरहुत प्रमंडल के फैसल इक्वल ने पूर्णिया के मो गुलशन आरिज को 30-10 से हराया
अंडर- 17 का नतीजा – पूर्णिया प्रमंडल के आर्यन कुमार ने भागलपुर के श्री ओम को 30-14 से हरायापटना प्रमंडल के निहार कुमार ने सारण के वैभव कृष्णा को 30-1 से हराया
अंडर- 14 डबल – डबल्स मुकाबले में भागलपुर प्रमंडल के ऋषभ और रोनित की जोड़ी ने पटना के कृष्ण एवं हिमांशु की जोड़ी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
