bhagalpur news. शिक्षक ने कर्मचारी टीम को 28 रन से किया पराजित

टीएनबी कॉलेज में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच रविवार को खेला गया

By ATUL KUMAR | December 8, 2025 12:54 AM

टीएनबी कॉलेज में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच रविवार को खेला गया. कॉलेज स्टेडियम में मैच का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ दीपो महतो ने किया. रोमांचक मुकाबले में शिक्षकों की टीम ने 28 रन से मैच जीत लिया. इससे पहले कर्मचारियों की टीम ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. शिक्षकों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में अंशुमान सुमन ने टीम के लिए अर्धशतक जड़ा. जवाब में कर्मचारियों की टीम ने 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. बल्लेबाजी में हर्षवर्धन दीक्षित ने 74 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, शिक्षक टीम के गेंदबाजी मुकुल कुमार ने धारदार गेंदबाजी किया. उन्हें मैंन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मौके पर पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे आदि मौजूद थे. शिक्षक टीम में डॉ रवि शंकर चौधरी, डॉ अमिताभ चक्रवर्ती, डॉ मुश्फिक आलम, डॉ अमलेंदु अंजन, डॉ अंशुमान सुमन, डॉ देवेश, डॉ चंदन कुमार, डॉ जैनेन्द्र कुमार, डॉ अजीत कुमार, डॉ अख्तर आजाद, डॉ मुकुल कुमार, डॉ एस खालिक व शिक्षकेत्तर टीम में डॉ एच दीक्षित, सुशील मंडल, संजीत कुमार, डॉ बीरेंद्र मिश्रा, डॉ प्रकाश पाठक, डॉ उमेश पासवान, जयंत कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है