bhagalpur news. मायागंज अस्पताल परिसर से लड़की का अपहरण
जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल परिसर से शादी की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है
जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल परिसर से शादी की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है. जानकारी मिली है कि नवगछिया इलाके के एक गांव से एक व्यक्ति अपनी पत्नी का इलाज कराने अपनी पुत्री के साथ आया था. इलाज के क्रम में ही लड़की किसी काम की बात कह कर बाहर निकली, फिर लौट कर नहीं आयी. मामले की प्राथमिकी बरारी थाने में दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
सैंडिस कंपाउंड के बाहर से साइकिल चोरी
सैंडिस कंपाउंड के बाहर से भीखनपुर निवासी छात्र आदर्श कुमार की साइकिल की चोरी हो गयी है. दूसरी तरफ आदमपुर सीएमएस स्कूल के सामने से बरारी निवासी शिव झा की साइकिल चोरी हो गयी है. इन दिनों शहर में साइकिल और मोटरसाइकिल चोरों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है.एनएमओ बिहार का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग सम्पन्न
आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में एनएमओ बिहार प्रांत का दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से किया गया. पूर्व प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा और आयोजन सचिव अभिषेक कुमार के नेतृत्व में राज्यभर से 210 प्रतिभागी जुड़े. चिकित्सकों और छात्रों को समाज से जुड़े रहने, वंचित परिवारों की मदद और जरूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा देने का प्रशिक्षण दिया गया. वक्ताओं ने बताया कि एनएमओ दशकों से दूर-दराज इलाकों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से सेवा कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
