bhagalpur news. पुलिस पर पथराव मामले में 13 ज्ञात व दस अज्ञात पर केस दर्ज, महिला सहित चार गिरफ्तार

कजरैली थाना में पथराव मामले में केस दर्ज.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 8:13 PM

प्रतिनिधि, नाथनगर

कजरैली पुलिस पर पथराव मामले में पुलिस ने घायल दारोगा चनवीर यादव की लिखित शिकायत पर 13 ज्ञात व दस अज्ञात पर केस दर्ज किया है. पुलिस दो महिला सहित 4 को गिरफ्तार किया है. दारोगा चनवीर यादव ने आवेदन में लिखा है कि चोरी के आरोपी संतोष कुमार के कजरैली पेट्रोल पंप के पास छिपे होने की सूचना पर वह टीम के साथ उसे गिरफ्तार करने पहुंचे थे. गिरफ्तार करने के बाद आरोपित के परिजनों ने उसे पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने का प्रयास करने लगे. करीब 20-25 लोग इकट्ठा हो गये और पुलिस से उलझ गये. सभी ने कजरैली थाना रोड जाम कर दिया. जब पुलिस ने जाम छुडाने कि कोशिश की तो पुलिस पर पथराव किया. पथराव से दारोगा, एएसआई व तीन सिपाही जख्मी हो गये हैं.

तीन थाने कि पुलिस पहुंची तब माहौल हुआ शांत

मालूम हो कि गुरुवार को जब पुलिस पर पथराव किया तब उन्हें बचकर थाना का मुख्य द्वार बंद करना पड़ा. वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद सजौर व बाईपास थाना की पुलिस कजरैली पहुंची. तब पुलिस सख्ती की. आरोपितों की धर-पकड़ की. पुलिस ने चार लोगोंं को गिरफ्तार कर लिया.

इन पर नामजद हुआ केस

अंजो यादव व इनकी बेटी पविता कुमारी, डब्लू यादव, अरविंद यादव, मंटू यादव, सौरभ यादव व उसकी पत्नी, गुलशन यादव, मिलन यादव, अरविंद यादव कि पत्नी व बेटी बबली कुमारी, धनंजय यादव व उसकी पत्नी सहित दस अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है.

इनकी हुई गिरफ्तारी

संतोष कुमार, मिलन यादव, सुमित्रा देवी व इनकी बेटी बबली कुमारी है. बताया जाता है कि बबली सिपाही भर्ती में दौड़ निकाल चुकी है.

ये पुलिसकर्मी हुए घायल

दारोगा चनवीर यादव, एएसआई पवन कुमार, सिपाही सहेदव प्रजापति, शोभा कुमारी, राजू कुमार, आदित्य कुमार.

रात से अगले दिन दोपहर तक थाने का गेट रहा बंद,लगी संतरी की ड्यूटी

थाने पर पथराव बाद से पुलिस चौकन्ना है. गुरुवार रात से शुक्रवार दोपहर तक थाना का मेन गेट बंद रहा. मेन गेट पर संतरी का पहरा लगा रहा. पूछताछ के बाद थाना के भीतर प्रवेश दिया जा रहा था. इधर, गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस जेल भेज चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है